आज मुंगेली नाका मैदान में फोक मस्ती बैंड के साथ थिरकेंगे युवा

बिलासपुर। डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के विश्व रंग कार्यक्रम के साथ शहर में आयोजित युवा उत्सव के दूसरे दिन भक्ति तथा लोक संगीत के प्रख्यात गायक हेमंत चौहान ने लखीराम ऑडिटोरियम में शानदार प्रस्तुति दी।

पंखिड़ा ओ पंखिड़ा…शिव तांडव सहित कई देवी भक्ति गीतों को सुनकर ऐसा लगा जैसे नवरात्रि के पहले ही शहर में देवी आराधना शुरु हो गई है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि इस भूमि ने अनेक साहित्यकार दिये है। यह हर्ष की बात है कि ऐसा आयोजन बिलासपुर की धरती पर हो रहा है जहां माखनलाल चतुर्वेदी ने पुष्प की अभिलाषा की रचना की थी और रविंद्र टैगोर ने बिलासपुर के रेलवे स्टेशन में पेन्ड्रा के लिए ट्रेन बदलने के दौरान कविता की रचना की थी । ऐसे आयोजनों से और भी साहित्यकार जन्म लेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि कल हमने विख्यात रंगगर्मी उषा गांगुली का नाटक मंचन देखा था। आज दूसरे दिन हेमंत चौहान हम सबके सामने हैं।विवि ऐसी संस्कृति, परंपराओं और साहित्य को लेकर साथ चलेगा।  इसके लिए हम संकल्पित हैं। आज के आयोजन में विश्वविद्यालय के सम कुलपति प्रोफ़ेसर पी के नायक, डॉ अरविंद तिवारी, सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

साहित्य साधना की तपोस्थली बनेगा सीवी रमन विश्वविद्यालय- कुलपति

विवि के कुलपति प्रोफ़ेसर रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि साहित्य के इस आयोजन का उद्देश्य है कि हम साहित्य की साधना की तपोस्थली सीवी रमन विश्वविद्यालय को बनाना चाहते हैं। इसका लाभ बिलासपुर नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ और भारत को मिलेगा।  नये युवाओं को साहित्य की दिशा मिलेगी और वह नए स्वरुप में सके सामने होंगे।

मुंबई के फोक मस्ती बैंड अपने धुन बिखेंरेंगे आज

युवा उत्सव के तीसरे दिन तीसरे दिन रविवार को मुंगेली नाका चौक मैदान में मुंबई के फोक मस्ती बैंड के कलाकार अपनी धुन बिखेरेंगे।  इसके लिए मैदान में एक बड़ा डोम तैयार किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here