-दिल्ली के अन्तर्राजयीय चैन गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम हुई सम्मानित

-करोड़ों रुपए के एटीएम कार्ड को क्लोन करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने वाली टीम हुई सम्मानित

-एटीएम कार्ड का नंबर एवं पासवर्ड पूछ कर फ्रॉड करने वाले गिरोह को पकड़ने वाली टीम का भी हुआ सम्मान

-ओ एल एक्स एप्प  पर फ्रॉड करने वाले सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम का हुआ सम्मान

-एटीएम क्लोन गिरोह के बिहार झारखंड के 5 सदस्यों को स्किमर एटीएम कार्ड रीडर सहित गिरफ्तार करने वाली टीम का हुआ सम्मान

-देवघर जामताड़ा में लगातार 9 दिन ऑपरेशन कर 4 मामलो के आरोपी पकडने वाले टीम हुई सम्मानित

-नशीली दवाओं में लगातार कार्रवाई करने के लिए प्रधान आरक्षक को किया गया सम्मानित

-मानसिक रोगी व्यक्ति को अपने घर से कम्बल लाकर ओढ़ाने और खाना खिलाने वाले आरक्षक का हुआ सम्मान

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज अपने कार्यालय में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के साथ शहर के विभिन्न थानों के अधिकारी कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।  नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर एन यादव भी इस मौके पर उपस्थित थे।

सम्मान कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट  कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया ।विगत दिनों बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ती एटीएम क्लोनिंग की घटनाएं हुई थीं। बिलासपुर पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग के दो अलग-अलग गिरोहों को पकड़ा। इस गिरोह के 9 सदस्यों को बिहार झारखंड एवं ओडिशा से गिरफ्तार किया गया। बिलासपुर पुलिस के इस आधुनिक एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ विवेचना पर प्रसन्नता जताते हुए पुलिस महानिरीक्षक गुप्ता ने दोनों टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया था। बिलासपुर पुलिस देश के पहली पुलिस बनी थी जिसने एटीएम क्लोन के गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा ।

इसी तरह बिलासपुर शहर में अक्टूबर माह में लगातार एक ही दिन में 5 चैन स्नेचिंग  गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को भी सम्मानित किया गया है।  ज्ञात हो कि शहर में अलग-अलग जगह पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार एक ही दिन में चैन स्नेचिंग की पांच घटनाओं को वारदात देकर शहर से भाग गए थे। पुलिस टीम द्वारा शहर के लगभग 200 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एवं तकनीकी एवं आधुनिक विवेचना कर आरोपियों की शिनाख्त की गई और  आरोपियों को दिल्ली में जाकर लगातार 72 घंटे ऑपरेशन करने के बाद गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।

इसी तरह लगातार टेलीफोन के माध्यम से लोगों के एटीएम कार्ड के पासवर्ड ओटीपी जानकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को बिलासपुर पुलिस ने लगातार  नौ दिन तक जामताड़ा देवघर झारखंड में कैम्प कर अपनी वेशभूषा बदल कर चार मामलों का खुलासा करने वाली टीम को भी किया गया सम्मान किया। ओ एल एक्स ऐप के माध्यम से फ्रॉड करने वाले गिरोह को भी हैदराबाद से पकड़ने वाली टीम का भी सम्मान किया गया।

इसके अलावा सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ का भी सम्मान किया गया विगत दिनों खबर सामने आई कि पुलिस लाइन के एक आरक्षक बालेश्वर तिवारी ने देखा कि उसके घर के सामने एक मानसिक रोगी ठंड से कांप रहा है और वह भूखा भी है।  आरक्षक ने अपने घर से कम्बल लाकर उसे दिया और खाना भी खिलाया। आरक्षक तिवारी का भी सम्मान किया गया। नशीली दवाईयों के विरुद्ध सर्वाधिक कार्रवाई करने पर प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त को सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम इस प्रकार है -सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान, साइबर सेल के उप-निरीक्षक प्रभाकर तिवारी,उप-निरीक्षक सकरी थाना प्रभारी रविंद्र यादव, उप-निरीक्षक शंकर गोस्वामी, सहायक उप-निरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उप-निरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उप8निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप,  आरक्षक दीपक उपाध्याय आरक्षक तरुण केशरवानी, आरक्षक गोविंद शर्मा व आरक्षक तदबीर पोर्ते,

आरक्षक विवेक राय, आरक्षक संजीव जांगड़े, आरक्षक अविनाश पांडे, आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक मनोज बघेल, आरक्षक मुकेश वर्मा, आरक्षक राकेश, आरक्षक नवीन एक्का, आरक्षक जय साहू तथा आरक्षक राहुल सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here