बिलासपुर । छत्तीसगढ़ मेले का आयोजन शनिवार को सिटी मॉल 36 में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा रहीं। इस दौरान लोकरंगों से शाम सजी। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से सजे स्टॉल ने लोगों को लुभाया वहीं कर्मा, ददरिया, भरथरी जैसे लोकगीतों को गाकर कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीता। विलुप्त होते वाद्ययंत्र, चिकारा, बांसुरी, मोहरी और बांसगीत की हृदय को छू लेने वाली प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ी परंपरा को जीवंत किया।

दीप प्रज्जवलन के बाद ज्योति चंद्राकर ने लोकगीतों की मधुर प्रस्तुति दी। अरुणा व्यास ने भरथरी गीत गाकर सुनाया। डीपी विप्र कॉलेज, मोहंती स्कूल के साथ अन्य स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भी पारंपरिक वेशभूषा में राऊत नाच, कर्मा व अन्य लोकनृत्यों की  शानदार प्र्रस्तुति दी और दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। संस्कृति की झलक को आगे बढ़ाते हुए सुभाष बेलचंदन ग्रुप दुर्ग ने गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति में तालियां बटोरी।

इसी परिसर में गुरतुर भाषा व मोहक परिधान के साथ खुरमी, ठेठरी, अनरसा, बफौरी, फरा,  गुलगुला, भजिया के लजीज व्यंजनों का भी स्टॉल सजा। बांस व लकड़ी से बने टोकरी, कुदाली, नाव, बैग और विविध सामानों ने लोगॆ का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम में बांसुरीवादक दृष्टिबाधित होरीलाल पोर्ते, मोहरी वादक जगत राम गंधर्व, छत्तीसगढ़ी खयाल एवं ठुमरी गायक केके पाटिल, समाज सेविका पद्मा चंद्राकर, सीमा वर्मा, निलेश मसीह, बांसगीत गायक कार्तिक यादव, हिंदी काव्य लेखक कल्पना कौशिक व चिकारा वादक संतराम साहू को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर माटी सपूत सम्मान से नवाजा गया।  लोकगायक हिलेंद्र ठाकुर को कला शिखर सम्मान प्रदान किया गया।

मुख्यअतिथि राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा के अलावा विधायक शैलेष पांडे, रश्मि सिंह, महापौर किशोर राय, पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी,  शारदा वर्मा, डॉ. एलसी मढ़रिया, डॉ. रश्मि बुधिया, कुशल कौशिक, प्रमोद नायक, राजेन्द्र अग्रवाल राजू, ताराचंद साहू,  संयोजक भुवन वर्मा, डॉ शंकर यादव मेला समिति के आर के तावड़कर, एल के गहवई, पवन सोनी, प्रमोद पाटनवार, लक्ष्मण चंदानी, ज्योति चंद्राकर, नीलिमा रात्रे, अरुणा व्यास,  किशोर दुबे, लता राठौर, लक्ष्मी करिया, मनीषा नायक, रंजना वर्मा, प्रिय दुबे, मनीष श्रीवास, सृष्टि वर्मा, नीलिमा अग्रवाल, रामकुमार वर्मा, संतोष श्रीवास व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here