बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों में लिप्त एक चोरी के  आरोपी और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है। इनसे चुराये और खरीदे गये करीब पौने दो लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद करने में भी पुलिस को सफलता मिली।

सरकंडा की नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय व थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर में हो रही चोरी की वारदातों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये लगातार संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ चल रही थी। इसी दौरान राजकिशोर नगर के अटल आवास में रहने वाले देवेन्द्र वैष्णव के बारे में मालूम हुआ कि वह अपने भाई धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टिंकू और अपने एक साथी बबली निषाद उर्फ गोपी के साथ मिलकर चोरियां कर रहा है। इन्हें पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने सरकंडा थाने के अंतर्गत दो तथा तोरवा थाने के अंतर्गत एक चोरी में लिप्त होना स्वीकार किया। सरकंडा थाने के अंतर्गत 24 मार्च और 19 मई को इन्होंने घरों का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर व नगद की चोरी की थी। इन्होंने जेवर लोधीपारा सरकंडा के मुन्ना सोनी को बेचा था। पुलिस ने उससे सोने का मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स, लॉकेट, चांदी के पायल, कटोरी, चम्मच तथा सिक्के जब्त किये। इनकी कीमत करीब 1.75 लाख रुपये है। दो दिन पहले ही तोरवा थाने के अंतर्गत धीरेन्द्र वैष्णव तथा गोपी निषाद को आईपीसी की धारा 457, 380 के अंतर्गत चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आज पुलिस ने देवेन्द्र वैष्णव (20 वर्ष) तथा मुन्ना सोनी (51 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here