मरकाम ने सीएम पद पर कहा- यह सोचना हाई कमान का काम

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि वे न तो भूपेश बघेल के साथ हैं और न एस सिंह देव के। दोनों के संयुक्त प्रयास से हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं और आने वाले समय में भी उनके नेतृत्व में जीतेंगे।
बूथ कमेटियों के गठन के सिलसिले में बुधवार को पेंड्रा पहुंचे मरकाम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाबा और काका दोनों हमारे बड़े नेता हैं। हम अगले चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं, जो संगठन का काम है। इस समय बूथ कमेटियों का पुनर्गठन हो रहा है। कांग्रेस को जिताना ही संगठन की जिम्मेदारी है।
इसके बाद मरकाम बिलासपुर जिले के संक्षिप्त प्रवास पर पहुंचे थे। वे रतनपुर भी गए थे, जहां उन्होंने पूर्व सांसद स्व गोदिल प्रसाद अनुरागी के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके घर गए और उनके परिवार से मिले।
यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का कामकाज बेहतर है। हमारे और आपके कहने से मुख्यमंत्री थोड़े ही बदलता है, यह निर्णय हाईकमान लेता है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ में बार-बार नेतृत्व परिवर्तन को लेकर तंज केस जाने जाने को लेकर मरकाम ने कहा कि भाजपा ने पांच राज्य में मुख्यमंत्री बदल चुके हैं। यहां सत्ता और संगठन के बीच अच्छा तालमेल और सामंजस्य है। संगठन के पदाधिकारी जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here