प्राण चड्ढा, वरिष्ठ पत्रकार/ पूर्व सम्पादक, दैनिक भास्कर।

बिलासपुर। आस्था है,तो वक्त पर हाथ उठे। बात बनने में देर नहीं लगती। अनास्था में उठे आधे-अधूरे हाथ से सफलता संदिग्ध रहती है।

स्मार्ट सिटी बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग पुरानी है और हाईकोर्ट से लेकर प्रेस-क्लब परिसर तक इस लड़ाई को लड़ा जा रहा है।  इस संदर्भ में अखंड धरना आंदोलन को अब एक माह होने वाला है। यहां के सांसद अरुण साव ने मांग को दिल्ली में उठाया, विधायक शैलेश पांडे इस मांग के साथ जुड़ गये हैं लेकिन इस परिप्रेक्ष्य में घोषणा अभी तक नहीं हुई।
आंदोलन को मीडिया का सपोर्ट है। प्रतिदिन कवरेज हो रही है। याद रखना होगा कि बिलासपुर में रेलवे जोन की स्थापना की मांग का आंदोलन भी आक्रोश के विस्फोटक होने तक चला था। जैसे बच्चा मांग पूरी न होने पर घर में क्रॉकरी तोड़ देता है और फिर मां की पिटाई खाता है। वैसा हुआ। जंक्शन में तोड़ फोड़ और आगजनी हुई। कर्फ्यू लगा,पुलिस ने लाठीचार्ज किया और मामले चले, पर बिलासपुर को उसका जायज हक मिला।
पर वह सब गलत था,हवाई सेवा से बिलासपुर को जोड़ा जाना उसके विकास की पहली जरूरत है। यहां हाईकोर्ट, रेलवे का जोन, एनटीपीसी और कोयला कम्पनी है।  देश का यह इलाका सबसे बड़ा कमाऊपूत है। विमान सेवा ने दूरी पर लगने वाले समय को कम किया है।
एक उदाहरण- दैनिक भास्कर के मालिक रमेश अग्रवाल आते थे तो बैठक में मुझे रायपुर जाना होता था। एक बार उनसे कहा- आप बिलासपुर कब आएंगे? वो बोले-भोपाल से बिलासपुर प्लेन सर्विस नहीं, ट्रेन के समय का भरोसा नहीं और रायपुर से बिलासपुर की सड़क ठीक नहीं, बहुत वक्त लगता है।

आज उद्यमी के पास पैसा है पर वक्त नहीं। रायपुर से प्लेन पकड़ना बिलासपुर की मजबूरी है। बड़े उद्योग और भी बिलासपुर आते अगर नियमित हवाई सेवा होती।
बिलासपुर में चल रहे हवाई सेवा की मांग का आंदोलन सभा स्थल से सड़क पर लाना होगा। रोज दो घण्टे धरना आंदोलन पार्ट टाइम सा लग रहा है। जिनको हवाई सेवा का सर्वाधिक लाभ मिलेगा, वह वर्ग यह सोचे कि भगत सिंह हो,पर मेरे घर नहीं, तो यह सोच उसे बदलनी होगी। माना कि इस वर्ग के सभी लोग आंदोलन के पंडाल तक नहीं आ सकते, पर उनकी बात सुनी जाती है। इस वर्ग का एक-एक सदस्य बहुत प्रभावशाली है। बस उचित माध्यम से वह इस सेवा की जरूरत प्रतिपादित करते हुए सरकार को पत्र लिखता रहे, दबाव बनाये। उनकी यह भागीदारी परवान चढ़ेगी और जल्द ही बिलासपुर विमान सेवा से जुड़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here