दुर्ग। स्मृति नगर क्षेत्र के साकेत नगर में किराए के मकान पर हाईटेक तरीके के सट्टा खिलाया जा रहा था। इसमें शामिल तीन युवक एक कॉलेज के छात्र हैं। पुलिस ने ठिकाने पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और गैजेट्स जब्त किये हैं।

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट मैच और ओलंपिक में सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। आज स्मृति नगर क्षेत्र के साकेत नगर में किराए के मकान पर इंटरनेट, मोबाइल फोन के जरिये क्रिकेट का सट्टा खिलाये जाने की सूचना मिलने पर साइबर सेल एवं स्मृति नगर चौकी पुलिस ने वहां छापा मारा और 3 छात्रों को गिरफ्तार किया। उनसे एक लैपटॉप, दो रजिस्टर, 4 मोबाइल फोन तथा जिओ वाईफाई सेट मिला। उनके पेटीएम ऐप पर दो लाख 38 हजार रुपए का लेनदेन मिला। साथ ही क्रिकेट सट्टे की डिजिटल पट्टी में आठ लाख 68 हजार 258 रुपए का लेखा-जोखा मिला। रुपए 63 यूपीआई अकाउंट्स में जितेंद्र पंडित और काली के बताए अनुसार ट्रांसफर किया गया था। इसके संबंध में जांच की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वे कैरी ट्रिपल सेवन सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन आईडी भेज कर क्रिकेट सट्टा खिलाते थे, जिस समय रेड किया गया तब आरोपी इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच का सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ चार का जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में अश्वनी कुमार पांडे (24 वर्ष) ग्राम पड़ेजी जिला सिवान बिहार का रहने वाला है। तेजस पांडे (23) एसईसीएल क्वार्टर गेवरा कोरबा का तथा अतुल पटेल (23) वर्ष ग्राम का काशीडीह थाना डभरा जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है। ये सभी साकेत नगर में किराए के मकान पर रहते थे और एक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here