बिलासपुर। गौरेला पुलिस ने एक निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर और चौकीदार के खिलाफ एक बेकसूर युवक की पिटाई कर बंधक बनाने के आरोप में अपराध दर्ज किया है।

अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया में गोपाल अग्रवाल के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज के पास सांवतपुर का मोना उर्फ राजेश ठाकुर 15 मई को घूम रहा था। उसे संदेहास्पद स्थिति में देखकर गोदाम के चौकीदार अविनाश बघेल और मैनेजर तीरथ प्रसाद सोनवानी ने पकड़ लिया। दोनों ने इस पर चोरी का आरोप लगाया और मुक्के और डंडे से उसके साथ मारपीट की।  राजेश ठाकुर को कई जगह चोट पहुंची। आरोपियों ने उसे बांधकर झोपड़ीनुमा एक मकान में बैठा कर रख दिया। सूचना मिली तो वहां पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची। युवक को तुरंत छुड़ाया गया। वह घायल हो चुका था। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

जांच पर पुलिस ने पाया कि युवक राजेश ठाकुर घर पर अकेले था। उसकी मां अस्पताल गई हुई थी और रात में घूमते-फिरते वह निर्माणाधीन अनाज भंडार गोदाम की तरफ चला गया था। पीड़ित की मां सीता बाई की रिपोर्ट पर आरोपी अविनाश बघेल व तीरथ कुमार सोनवानी के खिलाफ धारा 342, 323, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि कानून की नजर में सब बराबर हैं। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। यदि ऐसा कोई करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here