बिलासपुर। नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 41 के कांग्रेस प्रत्याशी और उसके भाई पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थक के साथ मारपीट का आरोप लगा है।


वार्ड क्रमांक 41, विवेकानंद नगर में कांग्रेस प्रत्याशी तजमुल हक और भाजपा प्रत्याशी मोती गंगवानी के बीच मुकाबला है। तोरवा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक प्रत्याशी तजमुल हक, उसके भाई और उनके समर्थकों ने मंडी बूथ में भाजपा प्रत्याशी मोती गंगवानी के समर्थक टीपू खान (एहतेशाम खान) के साथ जबरन मारपीट की।

भाजपा प्रत्याशी गंगवानी का कहना है कि पीड़ित ने तोरवा थाने में इसकी एफआईआर दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने केवल लिखित शिकायत लिया है। साथ ही पीड़ित का डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया गया है जिसमें उसे चोट लगना पाया गया है। गंगवानी ने बताया कि  टीपू खान पर यह आरोप लगाया गया कि वे वार्ड के मतदाता नहीं हैं इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में घूम रहे हैं, जबकि प्रत्याशी गंगवानी का कहना है कि वे मेरे साथ हमेशा रहता है। ऐसी कोई मनाही नहीं कि दूसरे वार्ड का आदमी कहीं आ-जा नहीं सकता। तोरवा थाने के प्रभारी स्वर्णकार का कहना है कि तोरवा थाने के अंतर्गत मतदान के दौरान हुई किसी भी मारपीट या विवाद के मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here