तखतपुर/टेकचंद कारड़ा। कोविड इमरजेंसी सर्विस लिखी कार से गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने लगभग एक करोड़ का गांजा एक खंडहरनुमा मकान से जब्त किया है। 

बिलासपुर एसपी के निर्देश पर एसडीओपी रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को उच्च अधिकारियों से निर्देश मिला था कि स्विफ्ट कार जिसमें स्काई हॉस्पिटल लिखा था, उसमें गांजा की तस्करी की जा रही है। देर रात देवरी खमरिया में एक स्विफ्ट कार सीजी 11एम 1778 को जब रोका गया तब वाहन से बिलासपुर मोपका निवासी हरीश साहू पिता संतराम साहू 41 वर्ष को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि तखतपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्राम खपरी के खण्डहर नुमा मकान को वह 2 वर्ष पहले लिया था, उस मकान में लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ है । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा जप्त कर लिया है।

कार में घूमकर करता था तस्करी
आरोपी स्विफ्ट कार में स्काई हॉस्पिटल बिलासपुर इमरजेंसी कोविड-19 सेवा लेकर घूमता था और गांजे की तस्करी करता था। पुलिस ने बताया कि मोपका के इसके घर में होम्योपैथी चिकित्सा का बोर्ड लगा हुआ है।

पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बधाई दी
आरोपी को अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद देवरी खमरिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था । कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खंडहर नुमा खुद के मकान के पास ले गया, जहां लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ था। पुलिस लिखा पढ़ी कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एसडीओपी श्रीमती रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस को केस में बड़ी सफलता मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here