जनदर्शन में सरपंच की शिकायत के बाद कार्रवाई

बिलासपुर। बिल्हा में 500 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत मिलने पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने एसडीएम को जांच का निर्देश देते हुए रिपोर्ट सौंपने कहा है।

मंगलवार को जनदर्शन में ग्राम पंचायत नगोई के सरपंच ने एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 26 में लगभग 500 एकड़ शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। सीमांकन करने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बिलासपुर शहर में भी वार्ड नंबर 65 के पार्षद श्याम साहू ने शासकीय नाले में किया गया अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए आवेदन दिया है।

कलेक्टर जनदर्शन में फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिलने, धान बेचने के लिए टोकन नहीं बनाने, मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाने, सम्मान निधि और पेंशन नहीं मिलने की शिकायतें आईं। संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिया निर्माण, गोठान समतलीकरण जैसी मांगें आई। इनमें भी संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here