बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन चलते हुए सोमवार को 52 दिन हो गये। 52वें दिन मुंगेली नाका व्यापारी संघ एवं बिजली कर्मचारी संघ के पदाधिकारी धरने पर बैठे।

इस मौके पर मुंगेली नाका व्यापारी संघ के सतीश रेलवानी एवं सतीश गुप्ता ने कहा कि बिलासपुर में रेल्वे जोन की मांग के लिए भी बडा जन आंदोलन किया गया था। आज एयरपोर्ट के लिए भी ऐसा ही आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र व्यवसाय के मामले में लगातार पिछडता जा रहा है और विकास और रोजगार के लिए यह आवश्यक है कि बिलासपुर में एयरपोर्ट की स्थापना की जाये। व्यापारी संघ के ही शरद गुप्ता ने कहा कि बिलासपुर में हवाईअड्डा बनने से जांजगीर चांपा, रायगढ और कोरबा जिलों को भी सीधा लाभ होगा।  उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में रायगढ के लोग रायपुर की बजाय झारसुगुड़ा हवाईअड्डा जाना पसंद कर रहे हैं क्योंकि इससे रायगढ वालों को दो-तीन घण्टे में ही हवाईअड्डा मिल जाता है, जबकि रायपुर जाने में 6 घण्टे से अधिक लगते है। मांग के समर्थन में राकेश खोडियार, ईश्वर पटेल, हरविन्दर सिंह, बब्बी भंडारी अमिताभ तिवारी राजेश गुप्ता, सुरेश सिंह छाबडा, महेश सिदारा आदि शामिल हुये।

बिजली कर्मचारी संघ के अरूण सराफ एवं योगेश पटेल ने कहा कि रेलवे जोन की तर्ज पर ही बिलासपुर का यह आंदोलन हर हालत में सफल होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां के लोगों के जो बच्चे दिल्ली, पुणे बैंगलोर, मुम्बई आदि शहरों में पढ़ रहे है, जहां से आने-जाने में ही दो दिन खर्च हो जाते हैं। हवाई होने पर वे अपने परिवार के साथ मिल सकेंगे।

बिजली कर्मचारी संघ की ही ओर से ही बोलते हुये सिलेस्टर फ्रांसिस एवं अखिलेश देवांगन ने कहा कि बिलासपुर में एयरपोर्ट होने पर यहां रोजगार व व्यवसाय के साधन तेजी से बढेगें और नया पूंजी निवेष होगा। रायपुर की तुलना में बिलासपुर का विकास न होना पिछले 15 साल की सबसे बडी साजिश है। उत्तर छत्तीसगढ जहां बडा आदिवासी अंचल आता है उसके विकास के लिए बिलासपुर मे हवाई अड्डा होना अत्यन्त आवश्यक हैं। संघ की ओर से भरत पटेल, राजू पटेल, विकास शर्मा, श्रीराम यादव, सूरज मिश्रा, अभिनव पाण्डेय आदि ने भी साथ दिया।

आज के धरना आंदोलन में समिति की ओर भरत पटेल, बद्री यादव, शेख अल्फाज-फाजू, पप्पू तिवारी, विकास शर्मा, सुरेश सिदार, अखिलेश देवांगन, केशव गोरख, समीर अहमद, भुवनेश्वर शर्मा, गोपाल दुबे, बब्बी भंडारी, अमिताभ तिवारी, श्रीराम यादव, सूरज मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, अभिनव पाण्डेय, राजेश गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह छाबडा, महेश सिदारा आदि शामिल हुये।

धरना आंदोलन के 53वें दिन 17 दिसम्बर को चेम्बर ऑफ कामर्स बिलासपुर के प्रतिनिधि धरने पर बैठ रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here