बिलासपुर। लोकसभा सांसद अरुण साव के निवास को घेरने पहुंचे कांग्रेसियों को मुख्यमार्ग पर रोक कर रखा गया जहां उन्होंने एक सभा लेकर केन्द्र सरकार से किसानों का धान खरीदने की मांग रखी। कल 23 नवंबर को भी घेराव करने का कार्यक्रम रखा गया है।

छत्तीसगढ़ से 2500 रुपये क्विंटल की दर से खरीदे जाने वाले धान को खरीदी करने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस नेता सांसदों से मांग कर रहे हैं। इस क्रम मे उन्होंने आज सांसद अरुण साव के निवास को घेरने का कार्यक्रम बनाया था। दोपहर तीन बजे से कांग्रेस के कार्यकर्ता सांसद के बाबजी पार्क स्थित निजी निवास को घेरने के लिए पहुंचे थे। पूर्व से कार्यक्रम की सूचना होने के चलते यहां पहले से बेरिकेड्स लगा दिये गये थे। इसके अलावा बाबजी पार्क  का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया गया था। मुख्य मार्ग रिंग रोड दो पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया, जहां पर उन्होंने सभा ली।

इस मौके पर शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों की आय दुगनी करने का नाटक कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना चाह रही है तो केन्द्र सरकार धान नहीं खरीदने की धमकी दे रही है। भाजपा को छत्तीसगढ़ के जल ,जमीन ,खनिज,जंगल से प्रेम तो है पर गरीब किसान जो लगातार मेहनत कर देश-प्रदेश का पेट भरता है उन्हीं का पेट मारने में लगी हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आंदोलन चलेगा जब तक केंद्र की सरकार झुक न जाये।

सभा में  ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार वादा खिलाफी कर रही है। वह किसानों की मेहनत का अपमान कर रही है। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और एक दिसंबर से 2500 रुपये प्रति क्विंटल से धान खरीदेगी। छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों को केंद्रीय पूल में चावल लेने के लिए केंद्र में दबाव बनाना चाहिए पर ये उल्टे किसानों को बरगलाने में लगे हैं ।

शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियो की सरकार है। उन्हें गरीब किसानों से कोई लेना देना नही है। भाजपा पिछले विधान सभा में हार की बदला किसानों को प्रताड़ित कर लेना चाहती है।

पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, विनोद साहू,जसबीर गुम्बर  और सीमा पांडेय ने भी सभा को सम्बोधित किया ।  धरना स्थल पर शेख गफ्फार, विष्णु यादव, एस पी चतुर्वेदी, सिया राम कौशिक, चंद्रप्रकाश बाजपेयी, भुवनेश्वर यादव, अजय यादव, ऋषि पांडेय, धर्मेश शर्मा, झगर राम सूर्यवंशी, अमित यादव, राजेश शुक्ला, राकेश सिंह, राकेश हंस, कमलेश दुबे, राजू खटीक, शैलेन्द्र जायसवाल, आशा पांडेय, शहज़ादी कुरैशी, जावेद मेमन, रामशंकर बघेल, मुकीम कुरैशी, अनिल पांडेय, सुभाष ठाकुर, जय श्री शुक्ला, चित्रलेखा कांसकर, निशा कश्यप,अज़रा खान, मो. हफ़ीज़, भरत कश्यप, श्याम पटेल, तरु तिवारी, नसीम खान, कामाक्षी पाटन वार, रंजीत खनूजा, पवन साहू, शाजी मैथ्यू, अनिल पांडेय, सन्दीप बाजपेयी, अनिल शुक्ला, अनिल चौहान, सन्तोष गुप्ता, मुगल अमीन, हेमन्त दृघस्कर, देवेंद्र मिश्रा, अकबर अली, जगदीश कौशिक, नारायण शुक्ला, दिनेश सूर्यवंशी, प्रवेश पटवा, रामायण रजक, सावित्री सोनी, शांति उपाध्याय, किरण कश्यप, सरिता शर्मा, तृप्ति चन्दा, सुशीला खजुरिया, दिलीप पाटिल, सुबोध केसरी, अजय काले, अजय पन्त, अनिल पन्त, कुंदन राव काम्बले, पूर्णिमा मिश्रा, असलम कुरैशी, पूना राम कश्यप, राजकुमार यादव, सीताराम निर्मलकर, प्रदीप पांडेय, संजय आयल, शहज़ादा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने बताया कि 23 नवम्बर को तिफरा और सकरी ब्लाककांग्रेस द्वारा दोपहर तीन बजे सांसद अरुण साव के निवास  का घेराव किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here