बिलासपुर। यात्रियों के सामान एवं पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पार्सल कार्गो से आसानी पूर्वक ढुलाई करने के उद्देश्य से पार्सल एवं कार्गो लीज होल्डर्स की बैठक रेलवे जोन मुख्यालय में रखी गई।  बैठक में व्यावसायियों ने भी व्यवसाय में आने वाली कठिनाईयों के बारे में चर्चा की।

बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एम रवि बाबू, प्रधान वित्त सलाहकार वेद प्रकाश मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, अजय शंकर झा, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक वेणु गोपाल, उप महाप्रबंधक एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी   रवीश कुमार सिंह  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिलासपुर पुलकित सिंघल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रायपुर तन्मय मुखर्जी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नागपुर के वी रमना सहित वाणिज्य विभाग लेखा विभाग एवं परिचालन विभाग के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रायपुर एवं नागपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत पार्सल लीसिंग एवं रैक हैंडल करने वाले व्यावसायी भी काफी संख्या में उपस्थित थे।

प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बाबू ने पावर पाइंट प्रेसेंटेशन के माध्यम से पार्सल एवं रैक हैंडल करने वाले उपस्थित व्यवसायियों को इससे सम्बंधित नीति एवं नियमो की जानकारी दी तथा इसे सुचारू रूप से नियमानुसार कैसे निष्पादित किया जाये इस  बारे में उदाहरण देते हुए चर्चा की।  माल को कैसे कम समय में उचित लागत पर गंतव्य तक ढुलाई की जाये एवं पार्सल की मात्रा उसकी दूरी एवं उसकी लागत में सम्न्वय कैसे स्थापित की जाये इस मुद्दे पर विस्तार पूर्वक बातें सामने रखी। उन्होंने रोड ट्रान्सपोर्ट जैसे अन्य परिवहन के माध्यम के मुकाबले रेलवे से पार्सल एवं माल ढुलाई के लाभों के विषय में भी काफी विस्तार पूर्वक बताया।

बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार वेद प्रकाश ने रेलवे एवं व्यवसायियों के मध्य आपसी संवाद बनाये रखने पर जोर दिया और कहा कि रेलवे के लिए नियम के अनुसार कार्य संपादित हो यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए नियमों का पालन करना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी नियमों का पालन करवाना भी आवश्यक है।

इस अवसर पर बैठक में भाग लेने वाले सभी मंडलों के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत लीज होल्डर्स एवं रैक डीलर्स ने भी अपने-अपने व्यवसाय से सम्बंधित अनुभव शेयर किये उन्होंने अपने व्यवसाय में आने वाली कठिनाईयों के बारे में भी चर्चा की जिसे रेलवे की ओर से हर सम्भव मदद करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here