सक्रियता कार्यशैली के आधार पर संगठन टिकट देने पर निर्णय लेगा-शर्मा

तखतपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक पाण्डेय बाडा भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक मनोज शर्मा ने कहा कि वार्ड पार्षद का  चुनाव लड़ने के इच्छुक  दावेदारों पर उनकी सक्रियता एवं  कार्यशैली के आधार पर संगठन द्वारा निर्णय लिया जाएगा। सभा में उपस्थित राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने वाला और जनता के बीच रहकर सेवा भाव से कार्य करने वाले को ही संगठन की ओर से प्रतिनिधित्व मिलेगा। नगर में अपनी छवि अच्छी बनाएं और बड़ी  सोच लेकर आगे आए ।

नगरीय निकाय चुनाव  को लेकर  भाजपा कार्यालय में  बैठक  रखी गई। बैठक में  तखतपुर चुनाव पर्यवेक्षक मनोज शर्मा  को वार्ड क्रमांक एक से अजय देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर, सोनू क्षत्री, याज्ञवल दुबे, वार्ड क्रमांक दो से राजकुमारी सिंह,  मंदाकिनी ठाकुर, माधुरी दुबे, वार्ड क्रमांक तीन से नैन लाल साहू वार्ड क्रमांक चार से संकेत सामुएल, राजेश सोनी, सत्यजीत मजूमदार, प्रदीप गुप्ता, वार्ड क्रमांक 5 पुष्पा रात्रे, सुनीता बंजारे, वार्ड क्रमांक छह से कादिर खान, इस्लाम अंसारी, वार्ड क्रमांक सात से ईश्वर देवांगन, वार्ड क्रमांक आठ से रजनी देवांगन, प्रतिभा देवांगन, सरस्वती सोनी, सावित्री सोनी, वार्ड क्रमांक नौ से बंशी पांडे, दिलीप तोलानी, गजेंद्र गुप्ता, वार्ड क्रमांक 10 से माधो देवांगन, रूपेश देवांगन, रवि देवांगन, वार्ड क्रमांक 11से  शिव देवांगन, राजअभिषेक पाण्डेय, कृष्ण कुमार साहू ,वार्ड क्रमांक 12 से गुलजीत खुराना, अंकित अग्रवाल, आंचल साहू ,वार्ड क्रमांक 13 से सत्यवती सेमर, रीना साहू ,वार्ड क्रमांक 14 से सुरेंद्र कोसले, राधे सूर्यवंशी तथा वार्ड क्रमांक 15  से राजकुमार यादव, सुखदेव साहू एवं संजय रजक, सहदेव यादव, विनोद यादव, भीषम साहू व श्याम लाल रजक ने पार्षद पद चुनाव के लिए भाजपा से टिकट मांगी है।

इस बैठक में कार्यकर्ता के अभिमत एवं संगठन के निर्णय अनुसार आने वाले दिनों में चुनाव की तैयारी एवं अगली रणनीति के तहत तैयारी की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से निमेष अग्रवाल कोरबा, राजेश यादव, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा,  भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय, प्रदीप कौशिक आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here