बिलासपुर। दीपावली एवं छठ पूजा में भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 11 नवंबर को हैदराबाद से दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 15 नवंबर को वापस दरभंगा से हैदराबाद रवाना होगी।

बुधवार 11 नवंबर को 07009 नंबर के साथ हैदराबाद से यह ट्रेन रात्रि 22.05 बजे रवाना होगी। सिकंदराबाद, गोंदिया होते हुए अगले दिन सुबह 11.55 बजे दुर्ग, 12.35 बजे रायपुर व दोपहर 14.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 13.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

15 नवंबर रविवार को यह ट्रेन 07010 नंबर के साथ दरभंगा से सुबह 8 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.25 बजे बिलासपुर, सुबह 8.15 बजे रायपुर तथा 9.25 बजे दुर्ग पहुंचेगी। ट्रेन का स्टापेज दोनों ओर सिकंदराबाद, काजीपेट, मंचेरियाल, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राऊरकेला, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी व समस्तीपुर में दिया जायेगा। ट्रेन में एसी थ्री, एससी टू, स्लीपर तथा सामान्य व एसएलआर कोच दिये जायेंगे। केवल कन्फर्म टिकटों पर यात्रा की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here