बिलासपुर। बिलासपुर से उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी आरओआर (रेल के ऊपर रेल) का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसके चालू होने पर कटनी मार्ग से मुंबई रूट पर ले जाने के लिए प्रत्येक ट्रेन का 15 से 20 मिनट समय बचेगा। इसका ऑब्सेर्वशन कार से ट्रायल किया गया, जिसका निरीक्षण रेलवे सेफ्टी बोर्ड के आयुक्त बीके मिश्रा ने मंगलवार को किया।

मिश्रा ने उसलापुर में स्टेशन, पैनल रूम तथा यार्ड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात आरओआर का उसलापुर स्टेशन से बिलासपुर स्टेशन तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया। उन्होंने इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, ओएचई लाइन, कर्व, ब्रिज, सिग्नलिंग उपकरण के साथ ही परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अवलोकन किया तथा अधिकारियों से चर्चा की। इसके पश्चात बिलासपुर से उसलापुर स्टेशन तक आरओआर का आब्जर्वेशन कार से स्पीड ट्रायल किया गया । आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस पर निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन होगा। इससे बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली गाड़ियां बिना देरी के उसलापुर होते हुये कटनी दिशा की ओर जा सकेगी। साथ ही बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर दिशा की गाड़ियों को नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा। इससे गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ेगी। निरीक्षण दल के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर सहित निर्माण विभाग, मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अधिकारी भी थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here