किराया बढ़ाने और रियायत खत्म करने के मुद्दे पर नियमित अदालत में होगी सुनवाई

बिलासपुर । रेलवे बोर्ड ने एक जनहित याचिका के जवाब में हाईकोर्ट को बताया है कि रायगढ़ मार्ग पर चार, अम्बिकापुर व महासमुन्द मार्ग पर एक-एक जोड़ी पैसेंजर व लोकल ट्रेन वह शुरू करने जा रही है। इन ट्रेनों में जेडी, टिटलागढ़ और विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में रेलवे के विरुद्ध जनहित याचिका दायर की है, जिसमें छत्तीसगढ़ से लोकल ट्रेन नहीं चलाने, किराया बढ़ाने तथा रियायती टिकट खत्म करने पर आपत्ति की गई है। इस पर सुनवाई करते हुए रेलवे से जवाब मांगा गया था। 8 अप्रैल को इसकी आगे सुनवाई हुई। इस बीच छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न मार्गों के लिये लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस पी.आर रामचन्द्र मेनन और जस्टिस पी.पी साहू की खण्डपीठ ने अम्बिकापुर -रायगढ़ और महासमुंद मार्गो पर अब तक पैसेंजर, लोकल ट्रेन नहीं चलाये जाने पर जवाब मांगा था।

आज प्रस्तुत अपने जवाब में रेलवे ने बताया कि 10 अप्रैल से शहडोल-अम्बिकापुर और अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू लोकल प्रारंभ की जा रही है। वहीं  बिलासपुर रायगढ़ मेमू लोकल दो जोड़ी 11 एवं 12 अप्रैल से संचालित होगी। पूरे छत्तीसगढ़ को सुविधा देने वाली झारसुगुड़ा-गोदिया पैसेंजर, जेडी भी 10 व 11 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। 10 व 11 अपैल से ही बिलासपुर- टिटलागढ़ और टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर भी प्रारंभ की जा रही है जिससे ओडिशा यात्रा करना सुलभ होगा। इसके साथ ही आज 8 अप्रैल से महासमुंद मार्ग पर रायपुर-विशाखापट्टन पैसेंजर प्रारंभ की गई है। इस तरह छत्तीसगढ़ के सभी मार्गो पर पैसेंजर और लोकल ट्रेनों का संचालन प्रारंम्भ हो गया है।

आज रेलवे के अधिवक्ता ने याचिका निराकृत करने की मांग की। तब याचिकाकर्ता ने अधिक किराया वसूली संबंधी बिन्दु पर आगे और सुनवाई की आवश्यकता बताई। अधिक किराया वसूली और विभिन्न श्रेणी की छूट को वापस लेने आदि मामलों पर सुनवाई अदालत की नियमित सुनवाई शुरू होने पर होगी। सुदीप श्रीवास्तव ने अपनी याचिका पर खुद पैरवी की, उनके साथ अधिवक्ता संदीप दुबे भी थे। रेलवे बोर्ड की ओर से अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा ने पैरवी की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here