बड़ी संख्या में पार्सल ट्रेनों के माध्यम से खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया जा रहा

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों से कल 104 टन पार्सल की लोडिंग एवं 147 टन पार्सल की अनलोडिंग की गई, जो एक रिकार्ड है |  इसके साथ ही 1010 टन पार्सल की लोडिंग, अनलोडिंग का कार्य लॉक डाउन की अवधि में किया जा चुका है।

इन वस्तुओं में 32.5 टन दवाईयां, 14.9 टन मेडिकल इक्विपमेंट, 427.08 टन फल एवं डेयरी उत्पाद, 64.33 टन सब्जियाँ, 232.2 टन किराना सामान तथा 252.05 टन दैनिक उपयोग की वस्तुएं पपीता, अमरूद, चिरौंजी के बीज, ताजी सब्जियां, मोटर साइकिल, साइकिल, कपड़ा, प्लास्टिक  बैग, कपडे, अगरबत्तियां, चॉकलेट, मिष्ठान्न, सुपारी, मशरूम, पापड़, मसाले एवं अन्य किराना वस्तुएं सम्मिलित है ।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर किए गए लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर देश के अलग-अलग हिस्सो में लगभग 20,  कोविड-19 पार्सल स्पेशल एवं  विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ।

इस विषम परिस्थिति में एक दूसरे की मदद हेतु आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है एवं इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं ।

कम समय में या जल्द ख़राब होने वाली अलग-अलग कृषि उत्पादों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुँचाने के लिए सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधकों, वाणिज्यिक निरीक्षकों एवं पार्सल पर्यवेक्षकों की निगरानी में  24×7 हेल्पलाइन सेवा के साथ सेपरेट सेल की शुरुआत की गई है |

रेलवे द्वारा शुरू की गई इन पार्सल सेवाओं का लाभ लेने के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति एवं पार्टी बिलासपुर डिवीजन में कामर्शियल कंट्रोल नं 9752876970, वाणिज्य निरीक्षक निशित कुमार पांडेय 7869964376, पार्सल पर्यवेक्षक राघवेन्द्र पांडेय 9630015485, रायपुर डिवीजन में कामर्शियल कंट्रोल नं 9752877998, वाणिज्य निरीक्षक मनोज हाटी 9752877995, पार्सल पर्यवेक्षक, रायपुर वाई.जोसेफ 9752877967, पार्सल पर्यवेक्षक, दुर्ग अमर फुटाने 9109112682, नागपुर डिवीजन में कामर्शियल कंट्रोल नं 8600109149, वाणिज्य निरीक्षक प्रवेश यादव 9561012768, पार्सल पर्यवेक्षक, इतवारी स्टेशन रमेश सदावर्ते 9822734651 से संपर्क कर सकते है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here