प्रशासन ने रिश्तेदारों को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा, सभी स्वस्थ

बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से पश्चिम बंगाल में सोमवार को जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसने करीब 20 दिन पहले बिलासपुर की यात्रा की थी। वह यहां अपने एक रिश्तेदार के घर रुके थे और एक शादी समारोह में भी शामिल हुए थे। इस बात का पता चलते ही बिलासपुर में परिवार को क्वैरेंटाइन में रखा गया है। हालांकि परिवार के सभी लोग स्वस्थ पाये गये हैं।

ईस्टर्न रेलवे के 57 वर्षीय दमदम निवासी एक अधिकारी की सोमवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24परगना जिले में मौत हो गई। उनका केस कोरोना पॉजिटव पाया गया था तथा 16 मार्च से वेंटिलेटर पर रखा गया था। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मौत के बाद उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई तो पता चला कि वे एक मार्च को पुणे से बिलासपुर पहुंचे और अपने एक रिश्तेदार के घर पर भी रुके। यहां वे एक होटल में आयोजित अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल हुए और उसके बाद कोलकाता रवाना हुए थे। इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल से बिलासपुर जिला प्रशासन को भेजी गई। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और उस परिवार से मिला जिसके यहां वे रुके हुए थे। इस परिवार के मुखिया एक सरकारी अधिकारी हैं। घर में चार लोग हैं। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। वे स्वस्थ हैं। फिर भी उन्हें अपने घर में ही आइसोलेशन पर रहने के लिए कहा गया है। उन्हें यह भी कहा गया है कि सर्दी बुखार जैसे कोई लक्षण दिखें तो इसकी सूचना प्रशासन को तुरंत दें। प्रशासन उन लोगों का भी पता कर रही है जिनसे विवाह समारोह में मृतक ने मुलाकात की थी। उनके भी स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जायेगा।

मालूम हुआ है कि जिस रेलवे अधिकारी की पश्चिम बंगाल में मौत हुई है उनकी बेटी और दामाद पुणे में रहते थे और वे कुछ दिन पहले इटली से लौटे थे। जिस समय रेल अधिकारी यहां आये थे कोरोना को लेकर बहुत सावधानी नहीं बरती जा रही थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here