बिलासपुर। मरवाही विधानसभा उप-चुनाव के लिये लागू आदर्श आचार संहिता के पहले ही दिन कांग्रेस भवन के पास एक गोदाम में साड़ियों से भरे दो ट्रकों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। शिकायत मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है। वहीं भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत की चुनाव आयोग से कर दी है।

मरवाही विधानसभा उप-चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा 29 सितम्बर को चुनाव आयोग द्वारा कर दी गई। इसके साथ ही गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। गौरेला में कांग्रेस भवन से करीब 100 मीटर दूर स्थित गोदाम के सामने दो ट्रक पहुंचे, जिससे कुछ सामान खाली कराया जाने लगा।

खबर लगते ही जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी वहां पहुंच गये। उन्होंने सामान उतारने का वीडियो बनाया। ट्रकों से उतारे रहे बंडल में साड़ियां भरी थीं। भाजपा नेताओं ने तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डोमन सिंह से शिकायत की। इस बीच एक ट्रक अनलोड कर ली गई। दूसरी को अनलोड करने से भाजपा नेताओं ने रोक दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां एसडीएम अपूर्व प्रवेश टोप्पो के साथ उड़न दस्ता को भेजा। दूसरी ट्रक करीब 6 घंटे तक वहां खड़ी रही और रात में दोनों ट्रकों का बिल लाकर उड़न दस्ते को सौंप दिया गया।

कलेक्टर डोमन सिंह का कहना है कि एसडीएम से इस मामले में प्रतिवेदन मांगा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। जबकि भाजपा और जकांछ नेताओं के तेवर उग्र हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि जान बूझकर मामला रफा-दफा कर दिया गया। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से भाजपा ने शिकायत की है।

छजकां नेता व पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि दो ट्रक साड़ियां कोरबा से लाई गई। जिले के प्रभारी मंत्री वहीं से हैं इसलिये स्पष्ट है माल किसने भेजा। जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के स्वामित्व वाले बिंदेश्वरी पुरम् कॉलोनी में सामान उतारा गया है। कांग्रेसी मतदाताओं को खरीदना चाहते हैं। प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई का नहीं होना दिखाता है कि अधिकारी सत्ताधारी दल के दबाव में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here