गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। गौरेला पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को वैगन आर में गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। इन्होंने वाहन के दरवाजे और पीछे की सीट के नीचे गांजा छिपा रखा था।

एएसपी संजय महादेवा को 12 जनवरी की रात सूचना मिली कि सीजी 04 एचए 8960 नंबर की एक वैगन आर में खोडरी से गौरेला की ओर गांजा का परिवहन किया जा रहा है। एसपी सूरज सिंह परिहार को सूचना देते हुए कार्रवाई करते हुए वैगन आर को ओवरब्रिज के पास देखा गया। वाहन को पीछा करके रोका गया। ऊपरी तौर पर उसमें कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला पर सूचना पुख्ता थी इसलिये पुलिस ने तलाशी शुरू की। पीछे की सीट के नीचे खोलकर देखने पर देखा गया तो वहां गांजा के पैकेट भरे हुए थे। इसी तरह से चारों गेट और पीछे का दरवाजा खोलकर देखा गया तो उसके भीतर भी गांजा पैकेट भरकर रखा गया था। पुलिस ने कुल 40 पैकेट्स जब्त किये जिनमें 25 किलोग्राम का गांजा था, जिसकी बाजार में कीमत पौने दो लाख रुपये है। इसके अलावा वैगन आर भी जब्त कर ली गई है। वाहन में पिंकी राठौर पति बहादुर राठौर (36 साल) निवासी लालपुर व हरि सिंह अगरिया (30 साल) निवासी गांगपुर, सवार थे जिनको एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, आरक्षक रवि त्रिपाठी, गिरवर पैकरा व अवधेश दिनकर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here