बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान अध्ययनशाला के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र सैकत पांडा का आईआईटी गांधीनगर में मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार है जब समाजिक विज्ञान और कला संकाय के किसी छात्र को मास्टर डिग्री में एडमिशन के लिए आईआईटी में मौका मिला हो।

पांडा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय के गौरव होते हैं। ऐसे चयन से अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस तरह चयनित विद्यार्थियों की कोशिश होनी चाहिए कि अन्य लोगों को आगे बढ़ाने में अपना मार्गदर्शन एवं

छात्र सैकत पांडा बीए छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं। इसी माह लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिली सफलता के बाद उन्हें मास्टर डिग्री के लिए आईआईटी गांधीनगर में सीट मिली है। मास्टर ऑफ आर्ट्स इन सोसायटी एंड कल्चर, विषय में सैकत शोध कार्य पूरा करेंगे। यह प्रोग्राम 2 साल का है। इस दौरान हर माह स्कॉलरशिप भी मिलेगी।

सैकत ने बताया कि वे पिछले 3 साल से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगोष्ठियों में रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर रहे हैं। यहीं से उन्हें शोध करने और शोध-परिणामों को प्रकाशित कराने में प्रोत्साहन मिलता रहा। सैकत के दो इनोवेशन हैं- पहला- ई-वेस्ट रि-साइकलिंग और दूसरा- लीगल एंड फाइनेंशियल लिटरेसी के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट। इन दोनों ही प्रोजेक्ट के लिए सैकत को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। पांडा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय विभागाध्क्ष प्रो. मनीषा दुबे एवं अन्य सभी शिक्षकों को दिया।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र को बेस्ट पेपर अवार्ड

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र धनेश्वर साहू ने हैदराबाद में दिनांक 17 मार्च, 2019 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विषय ‘‘एनालिसिस आफ स्पेरिकल ज्वाइंट माडल फार रिजिड फ्लेक्सीबल मल्टीबोडी डायनामिक्स सिस्टम‘‘ में एक्सीलेंट पेपर अवार्ड प्राप्त किया। पांच छात्रों ने 25-28 फरवरी, 2019 के बीच अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के जिनमें श्री उत्तम कुमार कर केसरी नंदन साहू, पायल बैनर्जी, शीलेष पटेल, समीर अहमद शामिल थे। एन आई टी राऊरकेला में 28-29 मार्च 2019 करे आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में एम टेक के छात्र केसरी नंदन साहू, मुन्ना कुमार एवं हरिशंकर तिवारी के रिसर्च पेपर का चयन हुआ। उपरोक्त छात्र प्रोफेसर एम.के. सिंह, डॉ. राजेश भूषण, श्रीमती श्वेता सिंह एवं श्री लीलाधर राजपूत के मार्गदर्शन में शोध कार्य कर रहे है। छात्रों द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जनरल में रिसर्च पेपर प्रकाशित करने के लिए भी प्रयास किये जा रहे है। छात्रों एवं अध्यापकों के इस प्रयास की विभागाघ्यक्ष मेकेनिकल इंजीनियरिंग के डॉ. राजेश भूषण एवं संकायाध्यक्ष स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाजी ने बहुत सराहना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here