बिलासपुर । पुलिस ग्राउन्ड में प्रदेश के उच्च-शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने आजादी के 74वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण किया। जिले में जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ आजादी की वर्षगांठ मनाई गई।
पुलिस ग्राउन्ड में ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रगान हुआ। केन्द्रीय जेल के निरीक्षक परेड कमाण्डर धनेन्द्र ध्रुव की बैण्ड के साथ राष्ट्रगान की धुन पर ध्वज को सलामी दी गई।
कोरोना संक्रमण के चलते सीमित अतिथियों और लगातार हो रही बारिश के बीच पूरे उल्लास से यह समारोह हुआ।
मुख्य अतिथि पटेल ने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक कबूतर एवं उल्लास के प्रतीक गुब्बारे उड़ाये।
समारोह में कोराना महामारी से निपटने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स, राजस्व विभाग, नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, के अधिकारियों, कर्मचारियो, रेडक्रास के कार्यकताओं, एन.जी.ओ. को प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया। कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन रात काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अमले का सम्मान करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन को शील्ड प्रदान किया गया।
समारोह में सशस्त्र पुलिस बल सकरी, जिला पुलिस बल पुरूष एवं जिला पुलिस बल महिला, जिला होम गार्ड पुरूष एवं महिला की टुकड़ियां शामिल हुई।
इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. संजय अंलग, आईजी पुलिस दीपांशु काबरा, विधायक शैलेष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, नगर निगम महापौर रामशरण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एवं प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here