पक्षाघात एवं महिलाओं में स्तन कैंसर जैसे घातक रोगों की भी होगी स्क्रीनिंग

बिलासपुर । प्रदेश में गैर संचारी रोगों की रोकथाम के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह का आयोजन 15 मई से 15 जून 2019 तक किया जाएगा ।

इस दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी महिला एवं पुरुषों की मधुमेह जांच, उच्च रक्तचाप जांच, महिलाओं में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग एवं पुरुषों तथा महिलाओं में मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग को अनिवार्य रूप से बिलासपुर सहित 27 जिलों के लगभग 900 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर किया जाएगा ।
एनसीडी स्क्रीनिंग हेतु आवश्यक दवाई उपकरण एवं कंज्यूमबल सामान की पूर्ति हेतु दिशा निर्देश मिशन संचालक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ डॉ.प्रियंका शुक्ला द्वारा जारी किए गए हैं ।
जिला चिकित्सालय सामुदायिक केंद्र के प्रयोगशाला में जहां जांच की सुविधा उपलब्ध हो रेफर किए गए मरीजों को प्राथमिकता देते हुए इसमें ब्लड शुगर टेस्ट,फास्टिंग एवं पोस्टप्रायेंडियन, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल एवं कोलेस्ट्रॉल जांच ,ईसीजी टेस्ट एवं अन्य जांच सुविधा होने पर उपलब्ध होने पर निःशुल्क किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर के सांख्यिकी आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान में मृत्यु के बढ़ते कारकों में से गैर संचारी रोग की भागीदारी लगभग 60 प्रतिशत से अधिक है। अगर स्वस्थ जीवन शैली अपनाई जाए तो मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर एवं पक्षाघात जैसे रोगों से हमारे जन समुदाय को काफी हद तक सुरक्षित किया जा सकता है ।
सहायक जिला अधिकारियों स्टाफ नर्स आरएचसी (महिला एवं पुरुष) एवं एलएचव्ही, एम्स रायपुर एवं अन्य शासकीय महाविद्यालय से वीआईए प्रशिक्षित स्टाफ नर्सों के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर जहां उपलब्ध हो वहां की जाएगी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच एवं कैंसर स्क्रीनिंग कार्य किया जाएगा। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला एवं पुरुष) द्वारा एनसीडी एप एंट्री आवश्यक रूप से की जाएगी, जहां एक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पदस्थ है उसके द्वारा यह समस्त कार्य किया जाएगा। स्व-सहायता समूह हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के साथ मिलकर स्क्रीनिंग एवं एनसीडी काउंसलिंग में सहयोग करेंगे। चिकित्सा अधिकारी सहायक चिकित्सा अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य का मॉनिटरिंग सेक्टर स्तर पर करेंगे।
चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्क्रीनिंग एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता अनुसार उच्च स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर कर फॉलोअप किया जाएगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल स्तर पर उपलब्ध दंत चिकित्सक विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ से आवश्यक सहयोग लिया जाएगा कैंसर के संभावित मरीजों को रीजनल कैंसर सेंटर रायपुर एवं शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालयों को मोबिलिटी सपोर्ट के साथ रेफर किया जाएगा ।
हेल्थ एंड हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर मैं चिकित्सा अधिकारियों के साथ लैब तकनीशियन की भी ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि सप्ताह में निर्धारित दिवस पर सैंपल एकत्रित करे जाएं । गैर संचारी रोग उच्च रक्तचाप मधुमेह बहरापन मुख स्वास्थ्य फ्लोराइड तंबाकू के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी रोग गलगंड रोग के संभावित जन समुदाय को स्वास्थ्य केंद्र का लाने की महती जिम्मेदारी मितानिन के सहयोग पूरी होगी शिकायत एवं सुझाव हेतु 104 सेवाओं का उपयोग प्रचार प्रसार में किया जाएगा ।
गैर संचारी रोग का व्यापक प्रचार-प्रसार राज्य एवं जिला स्तर कि आईईसी शाखा द्वारा किया किया जा रहा है । इसमें नुक्कड़ नाटक, रेडियो जिंगल्स, ब्रोशर, पंपलेट, बैनर, दूरदर्शन चैनल में विज्ञापन आदि के माध्यम से इस कार्यक्रम के लिए जन जागरूकता फैलाई जाएगी । मितानिन के माध्यम से तंबाकू एवं शराब के निषेध हेतु पारा बैठक एवं सामुदायिक अभियान करवाया जाएगा ।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा सीबीएसी एवं फैमिली फोल्डर स्क्रीनिंग की एंट्री एनसीडी एप में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार की जानकारी एम ओ पोर्टल में एंट्री आवश्यक रूप से सुनिश्चित करवाई जाएगी । इसके लिए एएनएम को टेबलेट तथा एमओ और आरएमओ को लैपटॉप दिया जाएगा।
कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए जिला नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला कार्यक्रम समन्वयक एनसीडी फाइनेंस एवं लॉजिस्टिक अधिकारी एनसीडी खंड चिकित्सा अधिकारी एवं खंड कार्यक्रम प्रबंधक लगभग चार मॉनिटरिंग विजिट करेंगे। इसके अलावा समुदाय आधारित मूल्यांकन भी किया जाएगा, जिसमें सरपंच का सहयोग भी लिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here