मनुष्य मे शक्ति की नहीं, संकल्प की कमी होती है- एसपी प्रशांत अग्रवाल

बिलासपुर। डीपी विप्र महाविद्यालय में संकल्प दिवस तथा छात्रसंघ पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति जागृत रहने की अपील की। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य में शक्ति की नहीं संकल्प की कमी होती है। संकल्प लेकर पुरुषार्थ करने से जीत हासिल होती है। महाविद्यालय प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि अनुराग शुक्ला ने कहा कि सफलता कभी पक्की नहीं होती और विफलता कभी अंतिम नहीं होती। अतिथियों ने संकल्प लेने वाले छात्रसंघ पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने दिया। कार्यक्रम को छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष नायक व संध्या ने भी सम्बोधित किया। एल्युमिनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सेट्ठी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले प्राध्यापक नीरज सोनी और प्रो. नेहा मेघानी को कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अतिथियों का स्वागत छत्तीसगढ़ी नृत्य से माधवी ग्रुप ने किया। छात्रसंघ पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि डॉ. अलंग व पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी डॉ. एम.एस.तम्बोली ने किया। आभार श्वेताकांत ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक और स्टाफ योगदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here