बिलासपुर । महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर से आयोजित गांधी विचार पदयात्रा का समापन गुरुवार को हुआ। इस पदयात्रा में जिले भर के सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लेकर गांधी जी के विचारधारा को आगे बढ़ाकर देश में सुख, शांति और समृद्धि लाने का संकल्प लिया।

बिलासपुर में पदयात्रा का समापन नेहरू चौक से देवकीनंदन चौक होते हुए रिवर व्यू में हुआ। यात्रा में कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी सहित अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

रिवर व्यू रोड में समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पाण्डेय ने कहा कि गांधीजी ने स्वतंत्र भारत की कल्पना की थी। उनकी कल्पना के अनुरूप भारत निर्माण के लिये हम सभी को मिलकर काम करना है। गांधी जी की विचारधारा के अनुसार हम समाज में सुख, शांति, समृद्धि का माहौल बनायें। पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांधी जी के विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य सरकार कर रही है। अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि बापूजी के प्रयत्नों से देश आजाद हुआ। बापू जी की विचारधारा, सिद्धांत और आदर्श को अपनाकर हम भारतीय विश्व में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर डॉ. अलंग ने कहा कि गांधीजी के पवित्र विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिये यह पदयात्रा हुई है। हजारों लोगों ने जोश और उत्साह के साथ इस यात्रा में भाग लिया। गांधीजी के अहिंसक आंदोलन के कारण ही हमारे देश ने लोकतंत्र की ओर कदम बढ़ाया। कार्यक्रम को अटल श्रीवास्तव तथा दिव्या अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here