प्यारी बिटिया कार्यक्रम में किशोरियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ महावारी का  संदेश

बिलासपुर। भारत आधुनिक युग में प्रवेश कर गया है और बच्चे टीवी, व्हाट्सएप एवं इंटरनेट के युग में है,लेकिन आज भी जब बच्चियों से महावारी विषय पर बात करें तो झिझक जाते हैं ।  इसी झिझक को तोड़ना होगा ।

यह बात जिला पंचायत बिलासपुर स्वच्छ भारत मिशन महिला एवं बाल विकास बिलासपुर आदिवासी विकास विभाग एवं जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्यारी बिटिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रश्मि सिंह ने कही।

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर इस कार्यक्रम को रखा गया था।  विधायक ने कहा कि महावारी में स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इसके अभाव में कई प्रकार के इंफेक्शन हो सकते हैं । इसके लिए झिझक को तोड़ना ज़रूरी है और हमें बेझिझक दौर की नई पीढ़ी बनना होगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज़िलाधीश डॉ. संजय अलंग ने कहा कि किशोरियां आपस में खुलकर बात करें । महावारी प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें शर्म या झिझक नहीं होनी चाहिए। महावारी के समय में स्वच्छता और हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचा जा सके। अब समय आ गया है कि स्वच्छता के लिए पैसा नहीं मन लगाना है। उन्होंने कहा जिले में कई सेंटर्स पर नैपकिन पैड वेडिंग मशीन लगाई  गयी है  और कई क्षेत्रों में इसका वितरण सरकार द्वारा किया जा रहा है।

विशिष्ट उद्बोधन में ज़िला कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने कहा कि आज माहवारी को लेकर स्वच्छता के तरीकों को अपनाने की जरूरत है। स्वच्छता अपनाकर महिलाओं को विकास में भागीदार बनाया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने जोर देकर कहा कि महावारी पर समाज में आज अधूरा और भ्रांतियों भरा ज्ञान व्याप्त है उससे नई पीढ़ी को बाहर आना होगा । मुफ्त की सलाह से बेहतर है डॉक्टर की सलाह लेना। अगर महावारी में दर्द होता है तो डॉक्टर की सलाह पर ही दर्द निवारक दवाओं का सेवन करें नहीं तो  वे अन्य किसी बीमारी को मुफ्त में आमंत्रित दे सकती हैं। महावारी के विषय में नियमित जानकारी असली स्वच्छता है  ।

कार्यक्रम  के अंत में किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित कर स्वच्छता और प्यारी बिटिया का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े बच्चों ने महावारी पर नाटक का मंचन कर आई हुई किशोरियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ महावारी का संदेश दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here