85वें दिन बंगाली समाज व रेल यात्री सुविधा समिति धरने पर बैठे

बिलासपुर। हवाई सेवा अखण्ड धरना के 85वें दिन आज बंगाली समाज व रेल यात्री सुविधा के प्रतिनिधि धरने पर बैठे। समिति के प्रतिनिधियों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में लगभग एक करोड 82 लाख रुपये के ऐसे कार्य जिन्हें पूर्ण करने पर बिलासपुर एयरपोर्ट का लायसेन्स 2सी से बढकर 3सी हो जायेगा, उनके टेण्डर जारी कर दिये गये है। इसमें एक करोड 64  लाख रुपये सिविल कार्य हेतु और 18 लाख रुपये विद्युत कार्य हेतु दिये गये है। शेष 25 करोड़ की राशि से किये जाने वाले कार्य के टेण्डर समय-समय पर जारी किये जायेंगे।

गौरतलब है कि 27 करोड रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति गत् 6 जनवरी को और उसमें से रू 5 करोड राशि 8 जनवरी को मिल चुकी है।

आज की सभा में रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति के किशोरी लाल गुप्ता और रंजीत खनूजा ने कहा कि रेल में यात्रा करने वाले बहुत से लोग अब हवाई जहाज से भी यात्रा कर रहे है। बिलासपुर केन्द्र सरकार के सभी प्रमुख कार्यालयों के कारण राजधानी के समकक्ष स्थान रखता है परन्तु फिर भी यह अब तक हवाई सुविधा से वंचित है। बंगाली समाज की ओर से देवाषीश घोश-लाल्टू ने कहा कि बडी संख्या में बंगाली समाज के लोग कोलकाता की यात्रा करते हैं और उनमें बडी संख्या में ऐसे लोग है जो हवाई जहाज से जाना पसंद करेंगे क्योंकि इससे एक दिन में ही जाकर वापस आया जा सकता है। साथ ही एसईसीएल से कोल इंडिया मुख्यालय के लिए भी बहुत लोग यात्रा करते है इसलिए दिल्ली से बिलासपुर होते हुये कोलकाता की उड़ान होनी चाहिए जो वापसी में भी बिलासपुर होते हुए दिल्ली जाये।

समाज सेवी शिवा मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश के जमाने में छत्तीसगढ में पहला स्वीमिंग पूल बिलासपुर में बनकर तैयार हुआ था परन्तु राज्य बनने के बाद बिलासपुर की लगातार उपेक्षा की जा रही है। इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं।

सभा में महिला नेत्रियों शुभ्रा चक्रवर्ती और तृप्ति ने कहा कि आज लगभग हर परिवार का कोई न कोई सदस्य महानगरों में या तो नौकरी कर रहा है या पढाई कर रहा है। वे लोग हवाई सुविधा न होने के कारण कई बार चाहते हुए भी समय की कमी के कारण घर नहीं आ पाते  और इसका सबसे ज्यादा दुःख घर की महिलाओं को होता है। भाजयुमो के राकेश तिवारी ने कहा कि हम रायपुर के दुश्मन नही  है परन्तु रायपुर को भी बिलासपुर के विकास में अडंगा नहीं लगाना चाहिए। सभा के समापन पर समिति के महेश दुबे ने आभार व्यक्त किया। आज सभा का संचालन देवेन्द्र सिंह बाटू और अभिषेक सिंह द्वारा किया गया।

आज धरना आंदोलन में शिवा मुदलियार, श्रवण कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद हमराही, संजय सिंह ठाकुर, आयुष कौशिक, मनीष साहू, सावन गुप्ता, रामखेलावन सिंह, तृप्ति चन्द्रा, मनोज शुक्ला, मनीष सक्सेना, शैलेन्द्र गुप्ता, राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, अशोक  भण्डारी, केशव गोरख, यतीश गोयल, राघवेन्द्र सिंह, पप्पू तिवारी, संतोष पिपलवा, मोहम्मद नसीम खान, कप्तान खान, शेख अल्फाज, पवन पाण्डेय, ऋषि केसरी, संजय पिल्ले, राजेश यादव एवं सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

19 जनवरी को आंदोलन के 86वें दिन वार्ड क्रमांक 27 के नागरिक और चंद्रषेखर दुर्गोत्सव समिति तेलीपारा धरने पर बैठेगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here