बिलासपुर। तीन दिन पहले कोटा थाना इलाके में एक वृद्ध महिला की लाश उसके घर में खून से लथपथ मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद उसके पड़ोस के युवक को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मानपुर की रूपा जगत की लाश 26 अप्रैल को उसके घर के आंगन में मिली थी। प्रारंभिक जांच से ही यह हत्या का मामला होने का अनुमान लगा लिया गया था। महिला के सिर को पत्थर या ईट से कुचला गया था।  कोटा पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और एसीसीयू बिलासपुर की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और गांव के लोगों से पूछताछ की। कल एक डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर ले जाया गया था। इस दौरान पड़ोस के भागबली यादव ने आसपास के लोगों से पूछा कि क्या पुलिस उसके घर भी आई थी? जब पुलिस डॉग को बस्ती में घुमाने लगी तो भागबली जंगल की ओर भाग गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने अनुमान लगा लिया की हत्या में उसका हाथ है। उसे जंगल में जाकर पकड़ लिया गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी भाग बली यादव (21 वर्ष) ने हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि मृतक रूपा जगत (65 साल) शराब की आदी थी। घटना के कुछ दिन पहले उसने आरोपी को शराब लाने के लिए पैसे दिए थे, पर आरोपी ने पैसे रख लिए और शराब लाकर नहीं दी। इसके बाद एक सार्वजनिक जगह पर उक्त महिला ने नाराजगी में भागबली से गाली गलौज की थी। इससे आरोपी क्षुब्ध था। रात में वह दीवार  फांद कर महिला के आंगन में घुसा और पास पड़े एक पत्थर से उसके सिर को कुचल कर उसे मार डाला। हत्या के बाद घर आकर सो गया।

मालूम हुआ है कि महिला के पति की मौत हो चुकी है। उसकी बेटियों की शादी हो गई है। उसके दो बेटे थे। उनकी भी मौत हो गई है जिसकी जगह पर उनके परिवार के लोग अनुकंपा में सरकारी नौकरी करते हैं, और बाहर रहते हैं। मृतका अपने घर में अकेले रहती थी। आरोपी भागबली का स्वभाव उग्र बताया जा रहा है और गांव के कई लोगों के साथ उसका पहले झगड़ा हो चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302, 454 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया। कोर्ट में पेश करने पर उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here