बिलासपुर। तिफरा के शनि मंदिर और साईं मंदिर से रुपये की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की पूरी  रकम बरामद कर ली है। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

चोरी 2-3 जुलाई की रात हुई थी। शनि मंदिर के पुजारी ने सुबह देखा कि मंदिर का ताला टूटा है तथा दान पेटी गायब है जिसमें 8 हजार रुपये थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने जांच शुरू की। प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी को पता चला कि शनि मंदिर के सामने रहने वाले अमित मानिकपुरी को मंदिर के पास घटना की रात मंडराते देखा गया था। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने रविदास मानिकपुरी और गणेश कश्यप के साथ मिलकर शनि और साईं मंदिर में चोरी करना स्वीकार कर लिया। इनसे दोनों मंदिरों से चुराये गये 18 हजार रुपये बरामद हुए हैं। चार जुलाई को अमित और गणेश को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। तीसरे आरोपी रविदास की तलाश की जा रही है।

केस सुलझाने में थाना प्रभारी शांत कुमार साहू , प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, सहेत्तर कुर्रे, विनोद यादव, आरक्षक अनूप किन्डो, सत्येन्द्र सिंह व रवि शर्मा की अहम् भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here