बिलासपुर। मुंगेली जिले के ग्राम जरहागांव के स्कूल से पूरे प्रदेश में 10वीं कक्षा में टॉप पर रही प्रज्ञा कश्यप के स्कूल को संवारने के लिये कांग्रेस नेता व विधि विभाग के अध्यक्ष विवेक तन्खा ने रूचि दिखाई है।

उनके निर्देश पर विधि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे और अन्य अधिवक्ताओं ने स्कूल का दौरा किया और स्कूल की अव्यवस्था में सुधार के लिये एक प्रतिवेदन तैयार कर तन्खा को सौंपा गया है। वे मुख्यमंत्री को स्कूल की समस्याओं से अवगत करायेंगे। स्कूल में छह कमरे हैं प्रत्येक में 75 से अधिक छात्र बैठते हैं। जगह की कमी के कारण दो पालियों में स्कूल लगाया जाता है तथा लैब का सामान हटाकर बैठने की जगह बनाई जाती है। स्कूल तक सही पहुंच मार्ग भी नहीं है। पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। बाथरूम की कमी है और दरवाजे खिड़कियां जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं। स्कूल के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।  दुबे के प्रयासों से स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी पहल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाई है। प्राचार्य ने एक रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here