http://bilaspurlive.com/temperatures-fall-in-chhattisgarh-severe-cold-in-many-districts/बिलासपुर। एक दिसम्बर से रेलवे ने जन शताब्दी एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस तथा दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस की समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया है। बदलाव का कारण ट्रेनों की गति बढ़ाकर कम समय पर गंतव्य में पहुंचना बताया गया है।

जन शताब्दी एक्सप्रेस एक दिसम्बर से यह ट्रेन रायगढ़ से सुबह 6.10 बजे, खरसिया से 5.35, सक्ती से 6.50, बाराद्वार से 7.04 बजे, चांपा से 7.24, नैला से 7.35, अकलतरा से 7.49 तथा बिलासपुर से 8.45 बजे, भाटापारा से ट्रेन 9.25 बजे, तिल्दा से 9.46 बजे, रायपुर से 10.30 बजे, दुर्ग से 11.30 बजे, राजनांदगांव से 11.54 बजे, डोंगरगढ़ से 12.17 बजे छूटकर दोपहर 13.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

गोंदिया से जन शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 14.55 बजे छूटेगी। डोंगरगढ़ से 15.53 बजे, राजनांदगांव से 16.19 बजे, दुर्ग से शाम 17.05 बजे, रायपुर से 17.45 बजे, तिल्दा से 18.18 बजे, भाटापारा से 18.40 बजे, बिलासपुर से 19.45 बजे, अकलतरा से 20.09 बजे, नैला से 20.24 बजे, चाम्पा से 20.41 बजे, बाराद्वार से 20.54 बजे, सक्ती से 21.08 बजे, तथा खरसिया से 21.23 बजे छूटकर यह रात्रि 22.00 बजे रायगढ़ वापस पहुंचेगी।

दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस की समय सारिणी में भी आंशिक बदलाव किया गया है। दुर्ग से भोपाल के बीच महत्वपूर्ण स्टेशनों से छूटने का समय इस प्रकार निर्धारित किया गया है- दुर्ग शाम 18.20 बजे, भिलाई पावर हाउस 8.31 बजे,  रायपुर 19.05 बजे, तिल्दा 19.38 बजे, भाटापारा 20.00 बजे, बिलासपुर 21.05 बजे, पेन्ड्रारोड 22.55 बजे, अनूपपुर 23.39 बजे, शहडोल 00.34 बजे, कटनी साउथ 03.15 बजे, जबलपुर 4.30 बजे, इटारसी सुबह 8.35 बजे, हबीबगंज से 10.00 बजे छूटकर 10.30 बजे भोपाल पहुंचेगी।

भोपाल से दुर्ग के लिये रवाना होने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के महत्वपूर्ण स्टेशनों से छूटने का समय इस प्रकार है- भोपाल से शाम 16.00 बजे, हबीबगंज से 16.12 बजे, इटारसी से 17.55 बजे, जबलपुर से 21.40 बजे, कटनी साउथ से रात्रि 23.10 बजे, शहडोल से सुबह 01.42 बजे, अनूपपुर से 2.35 बजे, पेन्ड्रारोड से 3.17 बजे, बिलासपुर से 5.35 बजे, भाटापारा से सुबह 06.15 बजे, तिल्दा से सुबह 06.38 बजे, रायपुर से सुबह 7.20 बजे तथा भिलाई पावर हाउस से  07.48 बजे छूटकर दुर्ग सुबह 08.10 बजे पहुंचेगी।

दुर्ग-अम्बिकापुर के बीच एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी में भी आंशिक बदलाव किया गया है। दुर्ग से इसका छूटने का समय 1 दिसम्बर से रात्रि 20.45 बजे होगा, भिलाई पावर हाउस 20.56 बजे, रायपुर 21.30 बजे, तिल्दा 22.03 बजे, भाटापारा 22.25 बजे, उसलापुर 23.58 बजे, पेन्ड्रारोड 01.27 बजे, अनूपपुर 2.40 बजे, कोतमा 3.11 बजे, बिजुरी से 3.45 बजे, बैकुंठपुर से 4.50 बजे, कटोरा से 5.06 बजे, सूरजपुर रोड से 5.26 बजे, करंजी से 5.35 बजे तथा विश्रामपुर से सुबह 6.00 बजे छूटकर सुबह 7 बजे ट्रेन अम्बिकापुर पहुंचेगी।

अम्बिकापुर से दुर्ग के लिये यह ट्रेन रात्रि 22.30 बजे छूटेगी। 22.50 को विश्रामपुर, 23.06 को करंजी, 23.15 को सूरजपुर रोड, 23.35 बजे कटोरा, 23.51 बजे बैंकुठपुर, 01.05 बजे बिजुरी, 1.22 बजे कोतमा, 2.10 बजे अनूपपुर, 3.05 बजे पेन्ड्रारोड, सुबह 6.45 बजे उसलापुर, 7.36 बजे भाटापारा, 8.05 बजे तिल्दा, 8.45 बजे रायपुर तथा 9.22 बजे भिलाई पावर हाउस से छूटकर सुबह 9.55 बजे यह ट्रेन दुर्ग पहुंचेगी।

राजेन्द्रनगर दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन का 2 जनवरी तक विस्तार

राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार दो जनवरी तक कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार यात्रियों की मांग व संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन साउथ बिहार एक्सप्रेस की समय सारिणी के अनुसार चलेगी। अन्य स्पेशल ट्रेनों की तरह इसमें यात्रियों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा। केवल कन्फर्म टिकटों के यात्री ट्रेन में सफर कर सकेंगे। ट्रेन राजेन्द्र नगर से रात्रि 20.05 बजे छूटकर दूसरे दिन रात्रि 20.40 बजे दुर्ग पहुंचती है। दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 7 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 7.35 बजे राजेन्द्र नगर (पटना साहिब) पहुंचती है।

नई साज-सज्जा व सुविधाओं के साथ तैयार रेल संस्कृति निकेतन का उद्घाटन

स्कूल फीस वसूली के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका.. अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद..

छत्तीसगढ़ में लुढ़का तापमान, कई जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here