बिलासपुर। मध्य प्रदेश की सीमा से लगे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सभी ट्रैक्टरों पर रजिस्टर्ड नंबर लिखवाने की अनिवार्यता कर दी गई है। बिना नंबर लिखें ट्रैक्टरों को खरीदी केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक ने यातायात टीम को विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के लिए लगाया है और बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों पर रजिस्टर्ड नंबर लिखवाया जा रहे हैं। अब तक 50 से अधिक ट्रैक्टरों पर नंबर लिखवाये जा चुके हैं। साथ ही ट्रैक्टर मालिकों व संचालकों को फोन करके भी समझाया जा रहा है कि वे अनिवार्य रूप से अपने रजिस्टर्ड नंबर ट्रैक्टर पर तत्काल लिखवा लें। इस वर्ष किसी भी धान खरीदी केंद्र में बिना नंबर वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रदेश में 1 दिसंबर से शुरू हो रही है। पड़ोसी राज्यों से तस्करी कर धान लाकर बेचने की घटनाओं को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में जगह-जगह पर चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं। इस बार मुख्य मार्गों के अलावा दूसरे राज्यों को जोड़ने वाले कच्चे मार्गों पर भी निगरानी रखने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here