बिलासपुर। शहर की बेटी ऐश्वर्या सिंह को वूमेंस चैलेंजर ट्रॉफी इंडिया की सी टीम में जगह दी गई है। छत्तीसगढ़ से वूमेंस क्रिकेट की टीम में इस वर्ष शामिल होने वाली व अकेली महिला खिलाड़ी हैं।

ज्ञात हो कि ऐश्वर्या सिंह ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते छत्तीसगढ़ अंडर-19 और सीनियर दोनों ही वर्ग में अपना लोहा मनवा चुकी है। वह पूरे भारत में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 महिला खिलाड़ियों में शामिल रही हैं।

ऐश्वर्या के पिता प्रवीण कुमार भी एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष की उम्र में ही ऐश्वर्या ने क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया था। ऐश्वर्या ने अपने चयन का श्रेय छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ और बिलासपुर क्रिकेट संघ को दिया है। ज्ञात हो कि बीसीसीआई द्वारा सीनियर विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी वनडे मैच 4 दिसंबर को प्रारंभ हो रहा है। पूरे भारत में ए, बी, सी, डी- 4 टीमें बनाई गई है जिसमें से ऐश्वर्या सिंह इंडिया सी के लिए खेलेंगीं।

इस चयन पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेयी, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री सहित क्रिकेट संघ के अन्य सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here