बिलासपुर। उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात फेनी के मद्देनजर पूर्व तटीय रेलवे से संबन्धित कुछ ट्रेनों का परिचालन चार और पांच और छह मई को भी प्रभावित रहेगा।

चार मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली एक्सप्रेस रद्द रहेगी, दुर्ग से पुरी के लिए भी एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी। अहमदाबाद से पुरी के लिए एक्सप्रेस 3 मई को रवाना नहीं की गई। चार मई को पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पुरी से दुर्ग और अहमदाबाद के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना नहीं किया जायेगा।  पांच मई को पुरी से बालसाड के लिए एक्सप्रेस ट्रेन रवाना नहीं होगी।  पांच व छह मई को अहमदाबाद से पुरी के लिए एक्सप्रेस ट्रेन रवाना नहीं होगी। तीन मई को हरिद्वार से पुरी के लिए उत्कल एक्सप्रेस रवाना नहीं हुई। इसके अलावा निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन रवाना नहीं की गई। तीन मई को विशाखापट्टनम्-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस विजयवाड़ा,टिटलागढ़ और सम्बलरपुर होते हुए चलाई गई है। चार मई को पूर्वी तट रेलवे के भद्रक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, दुपसाला खंड की ओर अप दिशा की गाड़ियों का परिचालन भी बंद रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here