बिलासपुर। आदिवासी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही संस्था देवसेना की ओर से मैगनेटो मॉल में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई।

दशहरा के दिन आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. संजय अलंग थे। इसके अलावा डॉ. रश्मि बुधिया, एएसपी अर्चना झा, डॉ. एल सी मढ़रिया, डॉ. विनोद तिवारी व भुवन वर्मा विशिष्ट अतिथि थे। देवसेना की संयोजक सृष्टि वर्मा ने संस्था के कार्यों की जानकारी अतिथियों को दी। कलेक्टर और अन्य अतिथियों ने उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

देवसेना छत्तीसगढ़ महिला समाजसेवी संस्था  छत्तीसगढ़ के सुदूर अति पिछड़े ग्रामीण एवं वन परिक्षेत्रों की आदिवासी अशिक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर तथा विकास की मुख्य धारा से कटे हुए ग्रामीण महिलाओं के बीच काम करती है। उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण देकर उनमें कौशल एवं उद्यमिता की भावना का विकास कर शासकीय सहायता एवं संस्थागत योजनाओं द्वारा बनाये गए लघु एवं हाथकरघा उद्योगों के उत्पादों को सुदूर ग्रामीण अंचल से लेकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाजारों तक सीधे पंहुचाने में मदद की जाती है। उनके उत्पादों मे लाख की चूड़ियां, औषधीय जड़ी-बूटी से निर्मित धूप बत्ती, कंडा, वर्मी खाद, मशरूम, जैविक सुंगधित चावल, दोना पत्तल आदि शामिल हैं। उनके दोना पत्तल और कटोरी का रेलवे स्टेशनों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here