नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर  ने अपने ऐलान के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक  हटाना शुरू कर दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , क्रिकेटर विराट कोहली और सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। अब ब्लू टिक की पहचान पेड सब्सक्रिप्शन वालों को ही हासिल होगी. जिन लोगों ने ब्लू टिक प्लान के लिए पेमेंट नहीं किया है, उनके ट्वि‍टर अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जा रहे हैं. बता दें कि वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान मस्क ने 12 अप्रैल को ही कर दिया था।

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि 20 अप्रैल से ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा। ब्लू टिक के लिए अब हर महीने भुगतान करना होगा। ऐलान के मुताबिक, ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट्स से फ्री ब्लू टिक हटाने का कैंपेन शुरू कर दिया है।

जान लें कि सीएम योगी, मुख्यमंत्री केजरीवाल, विराट कोहली और अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट पर इसका असर पड़ा है। अगर कोई अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक चाहता है तो उसे पेड सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा, तभी उसे ब्लू टिक की पहचान मिलेगी।

अगर आप ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं तो आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए वेब के माध्यम से हर महीने 8 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 657 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, आईओएस और एंड्रॉइड पर इन-ऐप पेमेंट के जरिए हर महीने 11 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 903 रुपये देने पड़ेंगे।

जिन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा है उनमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और क्रिकेटर रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर करने के बाद बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें फ्री ब्लू टिक हटाने का फैसला भी शामिल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here