केक काटा गया और अंचल शर्मा ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी

बिलासपुर।  26 अक्टूबर को प्रारंभ हुए हवाई सुविधा अखण्ड धरना आंदोलन ने आज 100 दिन पूरे कर लिये, इस अवसर पर समिति के 10 सदस्यों ने भूख हड़ताल करते हुए केन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि बिलासपुर की मांग को शीघ्र पूरा किया जाये अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जायेगा।

गौरतलब है कि 100 दिन के इस आंदोलन में कई पड़ाव पार किये है। एक माह बाद मौन रैली गांधी चौक से नेहरू चौक तक वृहद रूप से सफल रही थी।  दो माह बीत जाने पर समिति ने धरना स्थल से रिवर व्यू तक कैण्डल मार्च का आयोजन किया था। 75 वें दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई थी। धरने में अब तक 270 से अधिक विभिन्न समितियां एवं संगठन आंदोलन में भाग ले चुके है। इनमें बिलासपुर के अलावा तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया, बिल्हा, चकरभाठा, मस्तूरी आदि की समितियां व संघ शामिल हैं।

इस आंदोलन के प्रभाव से 29 नवम्बर को सर्व प्रथम विधानसभा में लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा अशासकीय संकल्प पेश किया गया, जिसे अन्य सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भी समर्थन दिया गया। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 27 करोड़ रुपये की राशि बिलासपुर चकरभाठा हवाई अड़डे के विकास के लिये घोषित की गई, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति छह जनवरी को कलेक्टर बिलासपुर को प्राप्त हो गई है। इस राशि से पांच करोड़ रुपये पीडब्ल्यूडी को दिये गए हैं जिससे बिलासपुर हवाई अड़डे को थ्री सी केटेगरी में बदलने के सभी आवश्यक कार्य कराये जाने का टेण्डर भी जारी कर दिया गया है। यह टेंडर चार फरवरी को खोला जायेगा। इस आंदोलन के चलते-चलते उच्च न्यायालय के द्वारा भी निराकृत कि गई जनहित याचिकाओं को पुर्नजीवित कर पुनः नोटिस जारी कर दिया गया है।

आज 100 वें दिन समिति के बद्री यादव, मनोज श्रीवास, समीर अहमद, गौरव अग्रवाल, धर्मेद्र चंद्राकर, राघवेन्द्र सिंह, राकेश तिवारी, डॉ. तरू तिवारी, जितेन्द्र चौबे और सुदीप श्रीवास्तव दिनभर की भूख हड़ताल पर बैठे। वही रोज की तरह 100 वें दिन धरना आंदोलन भी जारी रहा। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 21 – ब्लाक क्रमांक 2 कांग्रेस तथा गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का नव निर्वाचित छात्र परिषद धरने पर बैठा। बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव आज अकेले जन प्रतिनिधि रहे जिन्होंने 100 वें दिन आंदोलन में फिर एक बार भाग लिया और बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की मांग दोहराई।

सभा को संबोधीत करते हुये अटल श्रीवास्तव, अभय नारायण राय, राकेश शर्मा, महेश दुबे, देवेन्द्र सिंह, धर्मेश शर्मा, रविन्द्र सिंह, अशोक भण्डारी, प्रमोद नायक, पंकज सिंह, तैयब हुसैन, बृजेश साहू, गोपाल दुबे, केशव गोरख, संजय पिल्ले, जावेद मेमन और डॉ. रमन जोगी ने एक स्वर में मांग की कि अतिशीघ्र बिलासपुर से महानगरों तक हवाई सेवा का संचालन प्रारंभ किया जाये। इस मांग को और अधिक विलम्ब नहीं किया जा सकता अन्यथा उग्र आंदोलन होने की संभावना है।

आज के आंदोलन में जी.जी.यू. छात्र परिषद के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश साहू, सचिव रेणुका पाण्डेय समेत सूर्य प्रकाश पाली, यश कलवानी, हामेश खाण्डेकर, माप्रिका साहू, धनंजय मैत्री, संकल्प पाण्डेय समेत सभी अन्य छात्र शामिल रहे। वार्ड क्रमांक 21 से आबेद अली, विनय जांगडे, गिरवर जोशी, लल्ला सोनी, निर्मल मानिकपुरी, मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक रजक, अमित नागदेव, शबाब अली, सोहेल अहमद, बबलू पूरी, शेख मोईनुद्दीन, नवाब खान, पंचराम सूर्यवंशी, गणेश रजक, नरेश यादव, अमित दुबे, रंजीत सिंह, गणेश मोकवानी, संदीप मसीह, ऋषि केसरी, शिवा नायडू, विनय बेदी, शुभम गेड़ा, आशीष लहरिया, शांतनु मेश्राम, रेहान रजा, संतोष पिपलवा, प्रशांत पाण्डेय, हमीद खान, नाजीम खान और अभिषेक चौबे शामिल हुए।

100 वें दिन केक काटा गया, देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम

शाम को समिति के सदस्यों द्वारा आंदोलन के 100 वें दिन के उपलक्ष्य में एक केक काटा गया और उसके पश्चात् अंचल शर्मा ग्रुप के द्वारा सहयोग के रूप में देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम आंदोलन के समर्थन में आयोजित किया गया। करीब दो घण्टे चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लिया और इसका आंनद उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here