राज्यपाल व कुलाधिपति ने ली वर्चुअल बैठक

बिलासपुर। राज्यपाल व कुलाधिपति अनुसुइया उइके ने आज छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वर्चुअल बैठक ली। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने लॉकडाउन के दौरान आयोजित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आठ वेबीनार की जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि कोविड-19 महामारी में विश्वविद्यालय की भूमिका, योग, भोजन, जनसंपर्क आदि विषयों पर विश्वविद्यालय में वेबीनार आयोजित किए जा चुके हैं। 12 मई को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में प्रशासन की भूमिका पर वेबीनार रखा जाएगा। लोगों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए वेबीनार में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। कुलपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी की अत्यंत आवश्यकता है इसके लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है। राज्यपाल उइके ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के परिवेश में शोध और गड़बो नवा विश्वविद्यालय जैसे कार्यो की भी सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here