डॉ सी वी रामन  विश्वविद्यालय में वर्ल्ड बाई द एडवांस टेक्नोलॉजी विषय पर वेबिनार में फरहान फिरदौस ने रखी अपनी बात

बिलासपुर। डॉ सी वी रामन  विश्वविद्यालय में वर्ल्ड बाई द एडवांस टेक्नोलॉजी विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।  इस सेमिनार में फूकोई जापान के जापान – बांग्लादेश रोबोटिक एंड एडवांस टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के चेयरमैन फरहान फिरदौस ने वर्तमान में रोबोटिक की उपयोगिता,  भविष्य और रोजगार में अवसर के संबंध में विद्यार्थियों को शोधार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह वेबीनार सेंटर फॉर रिन्यूएबल ग्रीन एनर्जी एवं डिपार्टमेंट ऑफ इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
फिरदौस ने कहा कि तेजी से दुनिया के हर देश में रोबोटिक की उपयोगिता बढ़ती जा रही है जहां पर मनुष्य आसानी से उपस्थित नहीं हो पाता, वहां इससे कार्य लिया जा सकता है। उन्होंने समाज में इसके बढ़ते प्रभाव पर भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि फूकोई जापान- बांग्लादेश रोबोटिक एंड एडवांस टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर, जापान से विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण एमओयू किया है। इससे विद्यार्थियों को रोबोटिक , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और आईओटी विषय पर कार्य करने का अवसर मिलेगा । इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों और शोधार्थियों को होगा। इसलिए विद्यार्थियों को यह जानना बेहद जरूरी है कि उसकी पढ़ाई कैसी होगी और इस क्षेत्र में जॉब के अवसर कितने होंगे। वेबिनार में इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ मनीष उपाध्याय ने रोबोटिक के बढ़ते प्रयोग पर जानकारी दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ रत्नेश तिवारी ने कहा कि इंजीनियरिंग और कंप्यूटर के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को रोबोटिक्स के क्षेत्र में काम करने के बहुत से अवसर खुलेंगे । इसलिए उन्हें इस ओर पढ़ाई और शोध करना चाहिए।
वेबिनार का संयोजन प्रोफेसर सौरभ मित्रा एवं  प्रो आशीष पांडे ने किया। मंच संचालन प्रो. पल्लवी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग के सभी विभागों के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष  सहित भारत व  जापान , बांग्लादेश सहित कई देशों के विद्यार्थी और शोधार्थी वेबिनार में जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here