बिलासपुर। सोमवार को जिस समय विधायक शैलेष पांडेय शहर में अरपा नदी की जलकुंभी और उससे हो रही परेशानी पर सवाल उठा रहे थे, लगभग ठीक उसी समय कतियापारा की महिलाओं ने कलेक्टोरेट में यह मुद्दा जन-दर्शन में उठाया। दोनों ही मामलों में शहर को निज़ात मिलने वाली है या नहीं यह सवाल अभी बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा में उठी अरपा की दुर्दशा पर आवाज़

सोमवार को विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा में अरपा चेकडेम की वजह से शहर के पर्यावरण, जल और प्रदूषण का सवाल उठाया था। सोमवार की दोपहरी में ही वार्ड नंबर 32, कतियापारा की दर्जनों महिलाएं जनदर्शन में पहुंची।

गायत्री, मीना, मीरा, सुनीता, प्रभा, पद्मिनी, किरण, संगीता, गिरिजा आदि दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर कहा कि मोहल्ले में अत्यधिक मात्रा में मच्छरों का पनपना उनके लिए बहुत बड़ी समस्या है। इससे बच्चे, महिलाएं, बूढ़े सब परेशान हैं। इसकी वजह अरपा नदी में जमा नालियों का पानी है। अरपा में उसकी अपनी नदी का पानी नहीं, शहर की गंदगी है। यहां की एनिकट में जमा जलकुंभी मच्छर और प्रदूषण की वजह है। एनिकट को तुरंत खोला जाये, ताकि मोहल्ले के लोगों को राहत मिल सके।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here