सीएमडी डॉ. मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी, कलेक्टर, एसपी ने किया नेतृत्व  

बिलासपुर।  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 अप्रैल को एक विशाल स्वीप बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर के 500 से अधिक बाइकर्स ने सम्मिलित होकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
एसईसीएल द्वारा प्रायोजित इस रैली की शुरुआत एसईसीएल मुख्यालय से हुई, जहां एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, जिला कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण. एसपी रजनेश सिंह, अमित कुमार आयुक्त नगर पालिका निगम, सत्यदेव शर्मा, डीएफओ, आरपी चौहान, सीईओ जिला पंचायत, एसईसीएल निदेशक मण्डल द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता का संदेश के साथ बाइकरों को रवाना किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सभी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी। एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम सभी को चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कलेक्टर ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह आयोजन से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश बिलासपुर में जन-जन तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा और इससे निश्चित रूप से बिलासपुर जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए किए गए एसईसीएल के विभिन्न प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के मतदाता जागरूकता अभियान में विभिन्न होर्डिंग, सोश्ल मीडिया, और आज इस बाइक रैली के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने में एसईसीएल ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  रैली का नेतृत्व स्वयं कलेक्टर, एसपी एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने खुद बाइक चलाकर किया। रैली वसंत विहार चौक, ऊर्जा पार्क, छठ घाट, तोरवा चौक, जगमल चौक, गांधी चौक, गोल बाज़ार, नेहरू चौक होते हुए पुलिस ग्राउंड पर समाप्त हुई। रैली रवाना होने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here