बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से दिल्ली में मुलाकात कर विश्वविद्यालय में प्रस्तावित 50 करोड़ रुपए लागत की सेंट्रल एनिमल हाउस एंड रिसर्च फैसिलिटी परियोजना के बारे में चर्चा की।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से इस परियोजना का प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेजा गया है। इसके अंतर्गत जैव प्रौद्योगिकी, प्राणी विज्ञान एवं फार्मेसी से संबंधित शोध में उपयोग किए जाने वाले जंतुओं की सुविधा मिलेगी, जिससे शोध में गुणात्मक विकास होगा। इस तरह की यह छत्तीसगढ़ की पहली परियोजना है, जिसके तहत ब्रीडिंग फैसिलिटी का भी प्रावधान होगा, ताकि भविष्य की शोध आवश्यकता को पूरा किया जा सके।

प्रोफेसर चक्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक, शोध, अनुसंधान व नवाचार के क्षेत्र में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखित रोजगार परक शिक्षा, कौशल विकास एवं मूल्य आधारित शिक्षा के साथ ही छत्तीसगढ़ स्वावलंबी योजना प्रारंभ की गई है। डॉ मंडाविया ने उम्मीद जताई है कि प्रोफ़ेसर चक्रवाल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास निरंतर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here