बहतराई खेल परिसर में एनसीसी के वार्षिक कैम्प में प्रदेश भर से जुटे कैडेट्स

बिलासपुर। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग बहतराई खेल परिसर में आयोजित एनसीसी के वार्षिक कैम्प में शामिल हुये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनसीसी के ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन से जीवन में हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। एकता से शक्ति और अनुशासन से कार्य के प्रति प्रतिबद्धता आती है।

एनसीसी की ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स में एकता और अनुशासन की भावना मजबूती से आती है। उन्होंने कहा कि कई देशों में सैन्य शिक्षा दी जाती है। भारत में एनसीसी के माध्यम से इस प्रकार की शिक्षा दी जाती है। एनसीसी की ट्रेनिंग कैडेट्स को फिट रहना भी सिखाती है। कैडेट्स की कोशिश होनी चाहिये कि वे सबको साथ लेकर चलें। जो आप से अलग हों जैसे निःशक्त या फिर तृतीय लिंग समुदाय के उन्हें भी अपने साथ शामिल करें। कोई भी देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक सभी वर्गों के लोग साथ न चलें। डॉ. अलंग ने बताया कि वे भी पढ़ाई के दौरान एनसीसी में रहे और कई प्रशिक्षण में शामिल हुए। मेरी सफलता में एनसीसी में रहने के दौरान मिले अनुशासन के पाठ का भी योगदान है। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि पढ़ाई में भी विशेष ध्यान दें, क्योंकि जीवन के प्रत्येक क्षण में शिक्षा का भी विशेष महत्व है। उल्लेखनीय है कि बहतराई खेल परिसर में एनसीसी का वार्षिक कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के कैडेट्स शामिल हो रहे हैं। यहां से चयनित कैडेट्स सागर में आयोजित कैम्प में शामिल होंगे। वहां से चयन के बाद कैडेट्स दिल्ली में आयोजित कैम्प में जायेंगे।
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर रजनीश मेहता, एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न जिलों से आये कैडेट्स मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here