बिलासपुर। अपने कर्मियों और उनके परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध एसईसीएल कोविड महामारी के दौर में सेवाओं का विस्तार करते हुए अपने अस्पतालों को 68 एम्बुलेंस उपलब्ध करा रही है। इनमें से 10 एम्बुलेंस की पहली खेप को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए के पंडा ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रों में रवाना किया।

इनमें से 63 एम्बुलेंस बेसिक लाईफ सपोर्ट सिस्टम युक्त होंगे जिसमें डी-फेब्रिलेटर, आक्सीजन सप्लाई, दो स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, सलाईन आदि की व्यवस्था होगी। साथ ही 5 एडवांस लाईफ सपोर्ट प्रणाली से युक्त एम्बुलेंस भी मुहैया करायी जा रही है जिनमें सभी सुविधाओं के साथ वेन्टिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। एसईसीएल को 10 एम्बुलेंस उपलब्ध हुए हैं जिन्हें एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए एसईसीएल के सीएमडी ए.पी. पण्डा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  शेष 58 एम्बुलेंस अगले 2 सप्ताह में एसईसीएल को उपलब्ध हो जायेंगे।

63 बेसिक लाईफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस में से सोहागपुर क्षेत्र को 8 एम्बुलेंस, गेवरा क्षेत्र को 2 एम्बुलेंस, हसदेव क्षेत्र को 9 एम्बुलेंस, चिरमिरी क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, बिश्रामपुर क्षेत्र को 2 एम्बुलेंस, बैकुण्ठपुर क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस, जोहिला क्षेत्र को 8 एम्बुलेंस, जमुना-कोतमा क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस,  कोरबा क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, दीपका क्षेत्र को 1 एम्बुलेंस, कुसमुण्डा क्षेत्र को 1 एम्बुलेंस, रायगढ़ क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, भटगांव क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस एवं मुख्यालय बिलासपुर को 2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं 5 एडवांस लाईफ सपोर्ट प्रणाली युक्त एम्बुलेंस में से एक-एक हसदेव क्षेत्र,  गेवरा क्षेत्र,  सोहागपुर क्षेत्र,  चिरमिरी क्षेत्र एवं  बिश्रामपुर क्षेत्र को उपलब्ध कराया जाएगा।

वर्तमान में एसईसीएल में 49,914 कर्मी कार्यरत हैं। इन सभी कर्मियों एवं इनके परिवारजनों के लिए कोविड संक्रमणकाल में यह सुविधा लाभदायक होगी। एसईसीएल में कुल 3 केन्द्रीय चिकित्सालय, 7 क्षेत्रीय चिकित्सालय एवं 56 डिस्पेंसरी हैं। इस विस्तृत चिकित्सीय संरचना के माध्यम से एसईसीएल अपने कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here