आदिवासी युवती ने दर्ज कराई है रेप व जबरन गर्भपात कराने की एफआईआर

जांजगीर-चांपा। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार किया। हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के चलते उसे तुरंत रिहा भी कर दिया गया।

मालूम हो कि नैला की एक शिक्षिका ने पलाश चंदेल के खिलाफ रेप और गर्भपात कराने का आरोप लगाया था, जिस पर रायपुर में शून्य पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस केस पर बाद में जांजगीर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। शिकायतकर्ता युवती के आदिवासी होने के कारण उसके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से पलाश चंदेल फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस ने कुछ जगहों पर छापेमारी भी की थी। इधर जिला न्यायालय से अंतरिम जमानत निरस्त होने के बाद आरोपी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल को हाईकोर्ट से उसे अंतरिम जमानत मिल गई। इसके बाद 5 अप्रैल की रात में उसने जांजगीर थाने में उपस्थिति दी। पुलिस ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की और 25 हजार के रुपये के निजी मुचलके पर उसे रिहा कर दिया।

आरोपी चंदेल ने एफआईआर रद्द करने के लिए एक अलग याचिका हाईकोर्ट में दायर की है, जिस पर अभी सुनवाई पूरी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here