बिलासपुर, 27 मार्च। रामा लाइफ सिटी की जिस 65 वर्षीय महिला का कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है उनके तीन रिश्तेदारों के घर को क्वारंटाइन पर रखते हुए नोटिस चिपका दिये गये हैं और उनके 28 दिनों तक घरों से निकलने पर रोक लगा दी गई है। इन तीनों परिवारों को निगरानी पर रखा गया है। इन सभी का घर क्षेत्रीय सांसद अरुण साव के मोहल्ले बाबजी पार्क में हैं। तीन घरों को सर्विलांस में रखे जाने की जानकारी मिलने के बाद बाबजी पार्क के निवासियों ने कोरोना से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

मालूम हो कि सऊदी अरब से बीते माह 10 फरवरी को बिलासपुर लौटी 65 वर्ष की महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें अपोलो अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। उनकी तबियत अब तक ठीक बताई जा रही है। महिला ने एक सप्ताह पहले ही स्वास्थ्य विभाग को अपने विदेश से लौटने की जानकारी दी थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर उनका ब्लड सैंपल रायपुर एम्स भेजा है क्योंकि कोरोना संक्रमित होने के 40 दिन बाद भी उनकी सेहत पर विशेष प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच जानकारी मिली कि बाबजी पार्क में वह अपने इन रिश्तेदारों के यहां आकर रुका करती थीं। यहां उनके तीन रिश्तेदार रहते हैं। कोरोना सेल को जब इसकी जानकारी हुई तो शुक्रवार की सुबह उसने इन तीनों घरों में कोविड 19 के संभावित प्रभावित के रूप में नोटिस चिपका दिया है। क्वारांटाइन कर उनकी निगरानी की जा रही है। संक्रमित महिला के ड्राइवर और रसोइये के परिवार को भी क्वारांटाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here