नई दिल्ली। देश के गृह मंत्री अमित शाह हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के AIIMS में भर्ती हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अमित शाह कोरोना निगेटिव पाए गए थे। एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। बता दें कि अमित शाह को देर रात एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए है।मिल रही जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री शाह पिछले 3-4 दिनों से थकान और बदन दर्द की शिकायत कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी और वह होम आइसोलेशन में रहकर अपना काम काज कर रहे थे।जिसके बाद अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी है। उन्हें हल्का बुखार था। इसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है। एम्स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अमित शाह की तबियत फिलहाल स्थिर है और वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तथा अस्पताल से ही अपना काम काज संभाल रहे हैं।बता दें कि 14 अगस्त को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई थी। अमित शाह कोरोना निगेटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी। इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। कल रात उन्हें हल्का बुखार था। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

छवि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here