अब तैयार होगी बिलासपुर की अंडर14 क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम

बिलासपुर। अंडर 14 सेलेक्शन मैच में बिलासपुर बी टीम ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर दो दिवसीय सेलेक्शन मैच के दूसरे दिन मैच जीत लिया। बिलासपुर बी के प्रारंभिक बल्लेबाज खास रन नहीं जोड़ पाए लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज आकाशदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 नाबाद रन हासिल किये। अक्षत श्रीवास्तव के 33 रन नाबाद साझेदारी की बदौलत बी टीम बिलासपुर ए से बढ़त बना सकी।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है,  जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर14  सलेक्शन मैच कराया जा रहा है।  23 नवंबर को अंडर 14 का छठवां दो दिवसीय सलेक्शन मैच कराया गया था जो बिलासपुर ए बनाम बिलासपुर बी के बीच खेला गया।

पहले दिन बिलासपुर ए के कप्तान तनय अग्रवाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 238 रन बनाकर आउट हो गई थी।

आज सुबह दूसरे दिन का खेल खेला गया, जिसमें बिलासपुर बी ने खेल खत्म होने तक 72 ओवर में 267 रन बना लिए। बिलासपुर बी की ओर से विकेटकीपर आकाशदीप सिंह ने 52 और अक्षत श्रीवास्तव ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान तनय अग्रवाल ने तीन और कमलेश कश्यप ने दो विकेट प्राप्त किए।  इस तरह बिलासपुर बी ने बिलासपुर ए से पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की।

मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी सहित बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव,  सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, ओपी यादव, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, राजेश शुक्ला, भूपेंद्र पांडे और बिलासपुर अंडर 14 के कोच दिलीप सिंह और शब्बीर अली रिजवी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here